20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लाठी-भाला खेल प्रतियोगिता का विजेता बना एकता क्लब ढाब

केसठ में हुआ आयोजन

चौपारण. केसठ में रविवार की रात्रि 5 स्टार क्लब द्वारा लाठी-भाला खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसका उदघाटन पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला एवं आजसू के मोनू अख्तर ने किया. प्रतियोगिता का आगाज कमेंट्री कर फैजान अंसारी ने की. रेफरी जुबैर एवं मोइन ने खेल संपन्न कराने में अहम भूमिका निभायी. प्रतियोगिता में छह टीमों ने भाग लिया. जिसमें विजेता एकता क्लब ढाब को कूलर, उपविजेता हुसैनी क्लब दर्जीचक को साइकिल एवं शेर क्लब बाराटांड़ को ग्राइंडर मिक्सर देकर पुरस्कृत किया गया. इसके अलावा सभी शामिल टीमों को उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मो जुबैर, मो दानिश, अशफाक, मो तौफीक, मो अफसर, गुलबहार अंसारी, सोनू अंसारी सहित कई लोग उपस्थित थे.

मंदिर के निर्माण पर चर्चा

चौपारण. जगन्नाथ रथयात्रा के सफल आयोजन के बाद होटल परिजात में सोमवार को आय-व्यय को लेकर समीक्षा बैठक हुई. बैठक में मंदिर बनाने पर चर्चा की गयी. अध्यक्षता आयोजक समिति के अध्यक्ष हरिश्चंद्र सिंह ने की. संचालन अभिषेक सिंह ने किया. कोषाध्यक्ष मुनेश्वर गुप्ता ने आय-व्यय को ब्योरा आयोजक कमेटी के समक्ष पेश किया. बैठक में शामिल श्रद्धालुओं ने रथयात्रा की भव्यता की सराहना करते हुए कहा कि आने वाला वर्ष में इसे और भव्य बनाया जायेगा. बैठक में कार्यकारी अध्यक्ष सह भूमिदाता संजय सिंह, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, रामचंद्र सिंह, बिनोद सिंह, अंबेडकर विचारधारा मंच के अध्यक्ष रामस्वरूप पासवान, शिव कुमार सिंह, प्रो बिराज रविदास, सुमन सिंह, अरविंद सिन्हा, जन्मेजय सिंह, प्रताप सिंह, आशीष सिंह, सत्येंद्र सिंह, विकास सिंह, यशवंत सिंह सहित कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel