इचाक. सरकार आपके द्वार का आयोजन मंगुरा, बरियठ एवं डाडीघाघर पंचायत में हुआ. मंगुरा में उदघाटन प्रशिक्षु आइएएस आनंद शर्मा, जिला सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सह इचाक प्रखंड की वरीय पदाधिकारी मां देवप्रिया, प्रमुख पार्वती देवी, बीडीओ संतोष कुमार, डीइसइ आकाश कुमार पशुपालन पदाधिकारी डॉ नकुल मोदी और मुखिया मीना देवी ने संयुक्त रूप से किया. बरियठ में सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता एवं मुखिया निशु कुमारी, बीपीओ वंदना श्रीवास्तव तथा डाडीघाघर में डॉ रेशमी कोड़ा, मुखिया नंदकिशोर मेहता, पंसस लीलावती देवी व समाजसेवी रमेश कुमार हेंब्रम ने कार्यक्रम की शुरुआत की. मंगुरा पंचायत में कुल 353 मामले आये. जिसमें 213 ऑनलाइन किये गये. 55 लोगों की स्वास्थ्य जांच हुई. 61 पशुपालकों को दवाएं दी गयी. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के 11, अबुआ आवास के 134 एवं मंईयां सम्मान योजना के करीब 600 आवेदन आये. डाडीघाघर पंचायत में 307 मामले आये. जिसमें 141 का त्वरित निष्पादन किया गया. बरियठ में सबसे अधिक 678 मामले में से 268 का त्वरित निष्पादन किया गया. जबकि 324 लंबित रहे. आंगनबाड़ी के बच्चों को स्वेटर, गरीबों को धोती-साड़ी एवं राशन कार्ड का वितरण किया गया. मंईयां सम्मान योजना के लिए काफी भीड़ थी. आवेदन ऑनलाइन नहीं होने से महिलाओं में नाराजगी देखी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

