कटकमसांडी. कटकमसांडी और पेलावल पुलिस ने ड्रोन कैमरा व सीसीटीवी की मदद चोरी हुआ एक साइलेंट डीजी जेनरेटर और ट्रैक्टर को बरामद कर लिया. 10 जुलाई को सारूगारू गांव निवासी धीरज कुमार सिंह ने हल लगे ट्रैक्टर की चोरी से संबंधित मामला कटकमसांडी थाना में दर्ज कराया था. वहीं 11 जुलाई को खुटरा गांव निवासी रंजीत कुमार साव ने साइलेंट डीजी जेनरेटर चोरी से संबंधित मामला पेलावल ओपी में दर्ज कराया था. जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी थी. पुलिस पहले सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से चतरा जिला के चंगेर गांव पहुंची. चोर तक पहुंचने के लिए ड्रोन कैमरा का इस्तेमाल किया, जिसमें सफलता भी मिली. कटकमसांडी थाना प्रभारी राजबल्लभ कुमार ने बताया कि चोर की पहचान कर ली गयी है. छापामारी दल में पेलावल ओपी प्रभारी वेदप्रकाश पांडेय दल-बल के साथ शामिल थे. जेनरेटर व ट्रैक्टर की बरामदगी में छड़वा के राहुल, आकाश व सुरेंद्र ने पुलिस की काफी मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है