12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुआवजे की मांग, शव के साथ कंपनी गेट पर हंगामा

75 हजार सहायता राशि देने पर सहमति, शव लेकर गांव लौटे परिजन

चौपारण. जीटी रोड पर सड़क हादसे में मृत मथुरा साव के परिजनों ने सोमवार को पाण्डेयबारा स्थित सड़क निर्माण कंपनी के गेट पर जमकर हंगामा किया. घटना के दूसरे दिन एंबुलेंस में शव लेकर कंपनी कार्यालय पहुंचे परिजन मुआवजा की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद सीओ संजय यादव एवं पुलिस की मध्यस्थता के बाद मामला शांत हो सका. हंगामा की सूचना मिलने पर चौपारण थाना के एसआइ सुभाष मल्लिक और सुनील सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कंपनी के प्रबंधक एसबी सिंह और मृतक के परिजनों के बीच बातचीत करायी. दोनों पक्षों के बीच लंबी बातचीत के बाद कंपनी की ओर से मृतक के आश्रितों को 75 हजार रुपये की सहायता राशि देने पर सहमति बनी. समझौते के बाद परिजनों ने हंगामा समाप्त किया व शव को अंतिम संस्कार के लिए गांव ले गये. क्या थी घटना : सात सितंबर को पिपरा के पास एक अनियंत्रित ट्रक ने साइकिल सवार मथुरा साव (55 वर्ष) को कुचल दिया था. जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कंपनी के विरुद्ध घंटों सड़क जाम रखा था. प्रशासन के प्रयास के बाद जाम को हटाया जा सका था. सोमवा को पुनः पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर पाण्डेयबारा स्थित राजकेशरी उर्फ कौशल इंजीनियरिंग लिमिटेड के कैंप पहुंचे अौर मुआवजा की मांग को लेकर हंगामा करने लगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel