बीच बचाव करने गये लोगों को भी लाठी डंडा एवं रॉड से मारपीट 14 इचाक 1_ घायल युवक इचाक. थाना क्षेत्र में ब्राउन शुगर के अवैध कारोबार से जुड़े असामाजिक तत्वों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि उनके खिलाफ आवाज उठाना एक युवक को भारी पड़ गया. ग्राम परासी निवासी अमित कुमार पांडेय (पिता कैलाश पांडेय) ने थाना में आवेदन देकर बताया कि 13 दिसंबर की रात करीब आठ बजे स्कॉर्पियो और स्विफ्ट डिज़ायर गाड़ियों से 15–20 युवक उसके घर पहुंचे. इनमें आशीष कुमार (ग्राम चंदवारा), मनीष कुमार मेहता (ग्राम बोंगा), आशीष मेहता (डी.जे), चंदन कुमार (लोहार टोली), करण कुमार, मोहित कुमार और विनीत कुमार शामिल थे. अमित ने पुलिस को बताया कि मोबाइल नंबर 9798727928 से कॉल कर उसे बाहर बुलाने की कोशिश की गयी. जब वह बाहर नहीं निकला तो आरोपी घर में घुस आये और जबरन उसे उठा कर सुसारी पोखर के पास ले गये. वहां गला दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया. शोर सुनकर उसका भाई अजीत कुमार और मां बचाने पहुंचे तो उन पर भी हमला हुआ. अजीत की नाक से खून बहने लगा और मां को धक्का देकर घायल कर दिया गया. समाजसेवी सुनील वैध बीच बचाव करने पहुंचे तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल होकर बेहोश हो गये. इस दौरान आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मोहल्ले की महिलाओं समेत अन्य चार लोगों पर भी हमला किया और घर में तोड़फोड़ की. घटना से पूरे इलाके में दहशत फैल गयी. मोहल्ले वालों ने एक आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना प्रभारी राजदीप कुमार ने बताया कि युवक से पूछताछ की जा रही है और नशेड़ियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

