टाटीझरिया. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह शनिवार को टाटीझरिया प्रखंड के निरीक्षण के दौरान अचानक उत्क्रमित उच्च विद्यालय पहुंचे. कक्षाओं का जायजा लिया. इसके बाद दसवीं कक्षा के बच्चों के साथ बैठ गये. इस दौरान गणित के शिक्षक की पढ़ाने की शैली को देखा. उपायुक्त ने खुद छात्रों से गणित से जुड़े कई सवाल पूछे और हल करने को कहा. उपायुक्त के सवालों का विद्यार्थियों ने सही जवाब दिया. इसके लिए उन्होंने छात्रों का हौसला बढ़ाया. डीसी ने मिड-डे मील, आंगनबाड़ी केंद्रों से मिलने वाले पोषण आहार की गुणवत्ता की भी जांच की. टाटीझरिया पंचायत सचिवालय का भी निरीक्षण किया. यहां खराब पड़े जेनरेटर की तत्काल मरम्मत कराने को कहा. उपायुक्त ने निरीक्षण में पाया कि पंचायत सचिव द्वारा कार्यालय का यूजर आइडी किसी अन्य व्यक्ति को देकर काम कराया जा रहा है. इस पर उन्होंने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांगा है. उपायुक्त ने स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया. केंद्र में डॉक्टरों, जीवन रक्षक दवाओं के स्टॉक, ओपीडी संचालन और मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की जांच की. भ्रमण के दौरान उपायुक्त मनरेगा से लगायी गयी आम बागवानी योजना के लाभुकों से भी मिले. पौधे के बेहतर रख-रखाव का निर्देश दिया. डीसी ने योजना से संबंधित मस्टर रोल, मनरेगा मजदूर सहित अन्य जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

