20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गंदगी व जलजमाव से डेली मार्केट बदहाल

बाजार की दुर्दशा से तंग आ चुके हैं दुकानदार और किसान

हजारीबाग. हजारीबाग डेली मार्केट में सब्जी खरीदने आये ग्राहकों को कीचड़ के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ रही है. दुकानदार और किसान बाजार की दुर्दशा सें तंग आ चुके हैं. नगर निगम की उपेक्षा, गंदगी व जलजमाव ने इस बाजार की तस्वीर बदल दी है. पिछले तीन महीनों से लगातार बारिश हो रही है. बाजार की सफाई के लिए निगम के पास कोई व्यापक योजना नहीं है. हालांकि इस बाजार से निगम को सालाना 80 लाख रुपये राजस्व मिलता है. बाजार में पांच सौ से अधिक व्यापारी और हजार के आसपास किसान सामान की खरीद-फरोख्त करते हैं. कचराें की सफाई के लिए मात्र दो सफाईकर्मी और ठेला उपलब्ध कराया गया है. बाजार की सफाई सुबह सात से नौ बजे तक ही हो पाती है. नालियों जाम, नहीं हो रही सफाई : हजारीबाग डेली मार्केट में बारिश के पानी की निकासी के लिए नाली बनायी गयी है. यह नाली सफाई के अभाव में कचरों से भरा हुआ है. लगातार हो रही बारिश में सड़ी सब्जी व फल से नाली जाम हो गयी है. जिससे पूरे बाजार में दुर्गंध से लोग परेशान हैं. कई जगहों पर नाली के स्लैब खुले हुए हैं, जो दुर्घटना को आमंत्रित कर रहे हैं. डेली मार्केट के सचिव विनोद सिंह ने कहा कि बाजार की दुर्दशा की नगर निगम से शिकायत की है, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. अध्यक्ष सुनील अग्रवाल ने कहा कि बाजार बड़ा है और सफाई कर्मी कम हैं. एक तरफ सफाई करने के बाद दूसरी तरफ कूड़ा छूट जाता है. कभी-कभी दो-तीन दिन के बाद सफाई होती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel