चौपारण. जीटी रोड स्थित पिपरा के पास रविवार को कंटेनर की चपेट में आने से एक साइकिल सवार की मौत हो गयी. मृतक माथुर साव बंदरबेला का रहने वाला था. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ जीटी को जाम कर दिया. माथुर साव चौपारण की ओर से साइकिल से बरही के तरफ जा रहा था. तभी कंटेनर ने उसे चपेट में ले लिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद रोड निर्माण कार्य में लगी कंपनी के विरुद्ध लोगों का आक्रोश भड़क उठा. लोगों ने शव के साथ रोड को जाम कर दिया. देखते ही देखते रोड पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. दोनों ओर सैकड़ों गाड़ियां जाम में फंस गयीं. जामकर्ताओं का आरोप था कि कंपनी जहां-तहां रोड को अवरुद्ध कर रखा है. जिसके कारण आये दिन राहगीरों की असामयिक मौत वाहनों की चपेट में आने से हो रही है. प्रशासन के प्रयास से हटा जाम : घटना की सूचना पाते ही सीओ संजय यादव एवं थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी पुलिस बल के साथ पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा कर जाम को हटाया. तब आवागमन बहाल हो सका. पुलिस ने शव को कब्जे में कर लिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

