23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कंटेनर का चालक गिरफ्तार

आरक्षी को कुचला था

चरही. चरही पुलिस ने गुरुवार को कंटेनर चालक हरेंद्र पाल सिंह (पिता सूरज पाल सिंह चौहान) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल ने बताया कि 12 जुलाई की देर रात मांडू थाना के समीप कंटेनर (एचआर55एडब्ल्यू-8289) के चालक की लापरवाही से मांडू के समीप एनएच-33 पर चरही थाना में पदस्थापित आरक्षी रामाशंकर पांडेय की मौत हो गयी थी. इस हादसे की जांच के बाद कंटेनर के चालक को गिरफ्तार किया गया.

एनटीपीसी ने तोरणद्वार के लिए दिये 10.63 लाख

केरेडारी. एनटीपीसी की चट्टी बरियातू कोल माइनिंग परियोजना ने भद्रकाली मंदिर, इटखोरी मोड़ (हजारीबाग) पर तोरण द्वार निर्माण के लिए जिला प्रशासन को 10,63,800 की राशि प्रदान की है. यह राशि मंदिर के प्रवेश द्वार निर्माण के लिए दी गयी है, जिससे श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी और क्षेत्र की सांस्कृतिक विरासत को बढ़ावा मिलेगा. परियोजना प्रमुख नवीन गुप्ता ने उपायुक्त को चेक सौंपते हुए कहा कि यह योगदान एनटीपीसी की सीएसआर योजना का हिस्सा है. एनटीपीसी सामाजिक जिम्मेदारियों को लेकर सदैव प्रतिबद्ध है. इस पवित्र स्थल के सौंदर्यीकरण में योगदान देना गर्व की बात है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel