21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एक वर्ष तक जय संविधान कैंपेन चलायेगी कांग्रेस : के राजू

कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू पहुंचे हजारीबाग

दौरा. कांग्रेस के झारखंड प्रदेश प्रभारी के राजू पहुंचे हजारीबाग फोटो कांग्रेस कार्यालय में प्रभारी के राजू और प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश का स्वागत हजारीबाग . कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि मैं पार्टी चलाने नहीं सेवा करने आया हूं. मैं कार्यकर्ताओं के प्रति जवाबदेह रहूंगा. कोई भी कार्यकर्ता मुझसे मिल कर सवाल कर सकता है. उन्होंने पार्टी संगठन को मजबूती के लिए कई सुझाव दिये. उन्होंने कहा कि पार्टी के निचले स्तर के कार्यकर्ताओं को भी मजबूत करना एवं उनका अधिकार देना जरूरी है, पार्टी के निर्णय में भी कार्यकर्ताओं की भावनाओं को सम्मिलित करेंगे. प्रदेश प्रभारी श्री राजू हजारीबाग पहुंचे थे. उन्होंने जिला कमेटी और पार्टी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ही देश के संविधान की रक्षा कर सकती है. अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और अल्पसंख्यकों को उनका अधिकार दिला सकती है. उन्होंने कहा कि आगामी एक वर्ष तक हम जय संविधान कैंपेन चलायेंगे. हम झारखंड के लोगों को सरकार की ओर से अच्छा शासन देंगे, ताकि सभी को उनका अधिकार मिल सके. संगठन के माध्यम से सभी योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का काम करेंगे. झारखंड से लीडरशिप डेवलपमेंट मिशन के तहत नेताओं को आगे बढ़ने का काम करेंगे. प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा के झारखंड के प्रभारी के राजू के झारखंड आने से पार्टी एवं सरकार दोनों को मार्गदर्शन मिलेगा. एक और उनका प्रशासनिक अनुभव और दूसरी ओर लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी के विभिन्न पदों पर कार्य करने का अनुभव से पार्टी को ऊर्जा और गति मिलेगी, हमें संगठन को मजबूत करना है. मौके पर राष्ट्रीय सचिव अम्बा प्रसाद, पूर्व मंत्री केएन त्रिपाठी, बादल पत्रलेख, योगेन्द्र साव, जयप्रकाश भाई पटेल, डॉ आरसी मेहता, शहजादा अनवर, जयशंकर पाठक, विनोद कुशवाहा, सतीश पाल मुजंनी, शांतनु मिश्रा, रियाजउद्दीन अंसारी, भीम कुमार सहित कई लोग शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार यादव ने की. संचालन मुन्ना पासवान व भागीरथ पासवान ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel