इचाक. डुमरौन गांव में 26 फरवरी को दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी व आगजनी की घटना को लेकर गुरुवार को इचाक थाना में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रशिक्षु आइपीएस श्रुति ने की. संचालन एसआई संतोष कुमार ने किया. बैठक में पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि के अलावा दोनों समुदाय के लोग शामिल हुए. इस दौरान डुमरौंन गांव के प्रबुद्ध लोगों ने शांति व्यवस्था कायम करने को लेकर अपनी-अपनी बातें रखी. डुमरौंन गांव में शांति बहाल करने के लिए 33 सदस्यीय कमेटी बनायी गयी. कमेटी में जनप्रतिनिधियों के अलावा दोनों समुदाय के 33 लोगों को शामिल किया गया. एसडीएम लोकेश बारंगे ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाये रखें. अफवाहों पर ध्यान न दें. आने वाले त्योहार को भाईचारे के साथ मनायें. सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरों की अनदेखी करें. डीएसपी अमित कुमार ने कहा कि शांति भंग करने वालों से सख्ती से निबटा जायेगा. किसी के बहकावे में युवक नहीं आयें. भड़काऊ भाषण या सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट न करें. प्रशिक्षु आइपीएस श्रुति ने कहा कि आपसी सौहार्द्र बनायें रखें. आने वाले पर्व, त्योहार को मिलजुल कर मनायें. डुमरौंन की घटना की जांच चल रही है. दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. सीओ रामजी प्रसाद गुप्ता ने कहा कि प्रशासन पूर्व के मामले में रिपोर्ट भेज चुकी है. इसपर जिला प्रशासन काम करेगा. उन्होंने शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की. बीडीओ संतोष कुमार, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, शाहिद रजा ने भी दोनों समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने को कहा. इसके अलावा 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, उपप्रमुख सत्येंद्र कुमार, मुखिया अशोक कपरदार, चोहन महतो, उमेश मेहता, सिकंदर दास, भागवत मेहता, चंद्रदेव मेहता, प्रदीप कुमार मेहता, कैलाश मेहता, संतोष मेहता, सच्चिदानंद अग्रवाल, रेणु कुमारी, गौतम कुमार, ओमप्रकाश मेहता, संदीप सोनी, रंजीत शर्मा, शत्रुघ्न राम, मुन्ना मलिक, मो हकीक, प्रबील मेहता, अशोक ठाकुर, कामेश्वर मेहता, अब्दुल रज्जाक, जन्नत हुसैन, बसंत मेहता, सुनील दास, मुबारक हुसैन, मो जुबैद, कुर्बान अली, रमजान अली, दीपक कुलकर्णी समेत अन्य लोगों ने भी शांति व्यवस्था कायम करने की अपील की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

