बड़कागांव. ग्राम सेहदा में शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार को चोराटांड़ व सेहदा के बीच खेला गया. जिसमें चोराटांड़ की टीम ने सेहदा को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया. मुख्य अतिथि झामुमो जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया एवं प्रखंड अध्यक्ष संजय सिंह ने विजेता, उपविजेता व तीसरा स्थान पानेवाली टीम सरवाहा को खस्सी व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. वहीं चतुर्थ स्थान पर रहने वाली बनवार टीम व अन्य 16 टीम के खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया. मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया ने कहा कि बड़कागांव में एक भी स्टेडियम नहीं है. जिला प्रशासन मैदान चिह्नित करेे, मुख्यमंत्री से बात कर स्टेडियम बनाने का काम करेंगे. वहीं संजय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हर संभव सहयोग किया जायेगा. संचालन महादेव हांसदा एवं इंद्रदेव राम ने किया. मौके पर अध्यक्ष चुरामन गंझू, इंद्रदेव राम, सचिव राजेश हांसदा, संजय भुइयां, फलेंद्र गंझू, विजय सोरेन, इलियास अंसारी, बैजनाथ कुमार, विकास भोक्ता, सुरेश हांसदा, विजेंद्र हांसदा, अजय हांसदा, महेश गंझू, कैलाश गंझू, दीपक हेंब्रम, प्रदीप हेंब्रम, लखन गंझू, महालाल हेंब्रम, नरेश भोक्ता, महादेव गंझू सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

