हजारीबाग. शहर के अटल चौक के निकट अदिति कुशवाहा नामक महिला से चेन छिनतई की घटना हुई. भुक्तभोगी ने कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया है. बताया है कि वह आठ सितंबर को अटल चौक स्थित अपने फ्लैट में जा रही थी. इसी क्रम में मोटरसाइकिल सवार दो युवक पीछे से आये और गले से चेन खींचकर फरार हो गये. मालूम हो कि सात सितंबर को भी सीमेंट व्यवसायी नरेश साव से चेन छिनतई की घटना हुई थी.
लोगों ने मवेशी लदे वाहन को पकड़ कर पुलिस को सौंपा
हजारीबाग. मवेशी लदे एक वाहन को लोगों ने पकड़कर कोर्रा पुलिस को सौंप दिया. इस संबंध में पदमा ओपी क्षेत्र के नावाडीह निवासी पुरुषोत्तम पांडेय ने कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. आवेदन में पुरुषोत्तम पांडेय ने कहा है कि वह आठ सितंबर की देर रात अपने गांव से शहर के किराये के मकान की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में एक तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठे एक मवेशी को धक्का मार दिया. यह देख उस वाहन को पकड़ने के लिए शोर मचाया. टोल प्लाजा के समीप उक्त वाहन को लोगों ने पकड़ लिया व उसके चालक व सह चालक को पकड़कर कोर्रा पुलिस को बुलाकर सौंप दिया गया. उक्त वाहन में 10 मवेशी लदे हुए थे. इधर, कोर्रा थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर चालक व सहचालक पर कार्रवाई की जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

