हजारीबाग. हजारीबाग-रामगढ़ पथ पर वार्ड 36 अंतर्गत आर्यानगर पतरातू शिवनगर स्थित शिवम ट्रेडर्स के मालिक नरेश साव से रविवार की सुबह 7.30 बजे चेन छिनतई की घटना हुई. घटना को पल्सर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने अंजाम दिया. इस संबंध में भुक्तभोगी नरेश साव ने कोर्रा थाना में प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया है. घटना को अंजाम देनेवाले एक युवक का तस्वीर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है. चेन का मूल्य तीन लाख रुपये बताया गया है. शिवम ट्रेडर्स सीमेंट व रॉड की दुकान है.
सामान खरीदने का झांसा देकर व्यवसायी को उलझाया
भुक्तभोगी नरेश साव ने बताया कि उनकी दुकान घर के अगले हिस्से में है. प्रतिदिन की तरह सुबह करीब 7.20 बजे पूजा कर घर के अंदर गया. उसके बाद एक पल्सर मोटरसाइकिल से दो युवक दुकान पर पहुंचे. एक युवक ने दुकान के दरवाजे को खटखटाया. तब वह दुकान में आये. इसके बाद एक युवक दुकान के अंदर घुस गया अौर सामान के मूल्य के बारे में पूछताछ करने लगा. उसी दौरान उसने गले से अचानक चेन खींच ली. इसके बाद दुकान के सामने इमली पेड़ के पास मोटरसाइकिल लेकर तैयार अपने साथी के साथ फरार हो गया. नरेश साव के मुताबिक चेन छिनतई के बाद उन्होंने शोर भी मचाया, लेकिन आसपास कोई नहीं था. दोनों युवक रामगढ़ की ओर फरार हो गये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

