हजारीबाग. रविवार को प्रभु का रुपांतरण महागिरिजाघर, हजारीबाग में कैथोलिक समुदाय के द्वारा क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया. कार्यक्रम दोपहर दो बजे सभा अध्यक्ष पीटर पौल टोप्पो कैथोलिक के स्वागत भाषण से हुआ. समारोह के मुख्य अतिथि पल्ली पुरोहित हजारीबाग धर्मप्रान्त के फादर अंथोनी थे. विशिष्ट अतिथि के रूप में फादर रेमंड, फादर प्रदीप, फादर विजय मंच पर थे. फादर अंथोनी द्वारा चरनी की आशीष के बाद विधिवत कार्यक्रम की शुरुआत हुई, येसु मसीह के जन्म को स्मरण कर फादर प्रदीप के द्वारा येसु मसीह के जन्म पर विशेष संदेश दिया गया. इस खुशी को बांटने के लिये केक काट कर लोंगों के बीच वितरण किया गया. सभी को बड़े दिन की ढेरों शुभकामनाएं दी गयी. हजारीबाग पल्ली के कोर्रा, डीपूगढा, नूतननगर, संत अन्ना छात्रावास, होली क्रास वीटी आई, कार्मेल स्कूल, पल्ली युवा संग के सभी सदस्य, बिशप हाऊस के फादर समीर, फादर प्रबल होली क्रास उल्लरीका भवन के उम्मीदवार धर्म बहनों ने क्रिसमस त्योहार गीत-नृत्य प्रस्तुत किया. मंच संचालन इग्नेशियास हेम्बोरम ने किया. कार्यक्रम के दाैरान हाऊजी खेल का लुफ्त लोगों ने उठाया. पल्लीवासियों के आदिवासी पारंपरिक नृत्य ने लोंगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. धन्यवाद ज्ञापन सिलास भेंगरा ने दिया. समारोह को सफल बनाने में तियोफिल लुण्ड्रा, रंजीत कुजूर सभा के सक्रिय सदस्यों, महिला संग की सदस्यों युवा संग सदस्यों ने भरपूर योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

