13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड सदस्य के घर से नकद व जेवरात चोरी

पुत्र का इलाज कराने गये थे, घर में ताला बंद था

बड़कागांव. थाना क्षेत्र के चंदौल पंचायत स्थित महुगाईखुर्द-मरदुसोती गांव निवासी वार्ड सदस्य कृष्णा रविदास के बंद घर में 20 अगस्त की रात चोरी हो गयी. चोर ताला तोड़कर एक लाख नकद व 3.50 लाख के जेवरात चुरा ले गये. बताया जाता है कि कृष्णा रविदास अपने बीमार पुत्र के इलाज के लिए परिवार के साथ एक सप्ताह से घर से बाहर थे. उन्होंने बताया कि चोर मुख्य गेट सहित चार ताला तोड़कर बेडरूम में रखे अलमीरा से सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिये. वहीं महिला मंडल के बक्सा में रखे लगभग एक लाख रुपये भी चुरा ले गये. अन्य सामान को भी तितर-बितर कर दिया. सुबह पड़ोसियों के माध्यम से मोबाइल पर घटना की सूचना मिली. जब हजारीबाग से घर पहुंचा, तो वस्तुस्थिति से अवगत हुआ. इसकी सूचना बड़कागांव पुलिस को दी. इधर, पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.

बरही का वर्षा मापक यंत्र दो वर्ष से खराब

बरही. प्रखंड कार्यालय परिसर में लगा वर्षा मापी यंत्र दो वर्षों से खराब है. इसकी सूचना प्रखंड सांख्यिकी विभाग ने राज्य सांख्यिकी विभाग को कई बार दी है. एक सप्ताह पहले भी पत्र लिखा गया, पर अबतक मरम्मत नहीं की गयी. इसे बदल कर नया वर्षा मापक यंत्र नहीं लगाया गया है. वर्षा मापक यंत्र के अभाव में प्रखंड में वर्षापात का आंकड़ा इकट्ठा नहीं किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel