दारू. दारू थाना क्षेत्र के झुमरा-तिलैया के पास सोमवार को एक अनियंत्रित कार बिजली के खंभा से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दो बिजली के खंभे टूट कर गिर गये. गनीमत रही कि कार (जेएच01डीएस-5392) पर बैठे किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आयी. कार सवार सभी लोग बैद्यनाथ धाम में पूजा कर लौट रहे थे. कार सवार सभी लोग रांची के रहने वाले थे.
मांगों को लेकर आज कुलपति से मिलेगा संघ
हजारीबाग. झारखंड विश्वविद्यालय/महाविद्यालय शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ विभावि इकाई 15 जुलाई को शिक्षकेतर कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर विभावि के कुलपति से मिलेगी. अध्यक्ष संजीत पासवान ने बताया कि कुलपति से पांच सूत्री मांग की जायेगी. मांगों में कर्मचारियों को जुलाई माह से सप्तम वेतन का भुगतान, राज्यपाल सह कुलाधिपति सचिवालय द्वारा अनुमोदित एवं उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा अधिसूचित नियुक्ति एवं प्रोन्नति नियमावली 2024 को अविलंब लागू करने सहित अन्य शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

