22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

अन्नदा महाविद्यालय में कैंसर जागरूकता सेमिनार

अन्नदा महाविद्यालय में बुधवार को अशर्फी कैंसर हॉस्पिटल, धनबाद तथा रोटरी क्लब हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कैंसर जागरूकता सेमिनार एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया.

Audio Book

ऑडियो सुनें

16हैज1में- जागरूकता सेमिनार में उपस्थित लोग. हजारीबाग. अन्नदा महाविद्यालय में बुधवार को अशर्फी कैंसर हॉस्पिटल, धनबाद तथा रोटरी क्लब हजारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में एक विशेष कैंसर जागरूकता सेमिनार एवं निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने सभी विशेषज्ञ डॉक्टर का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों व आमजन को कैंसर जैसे गंभीर रोग के प्रति जागरूक करना तथा समय पर जांच के माध्यम से संभावित जोखिमों को पहचानना था. सेमिनार में अशर्फी हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों में डॉ संदीप शर्मा हेड नेक ओंको सर्जन, सुभाष राय-अध्यक्ष ग्रोथ डेवलेपमेंट अशर्फी, डॉ विप्लव मिश्रा – रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट ने कैंसर के लक्षण, बचाव के उपाय, जीवनशैली में सुधार तथा समय पर जांच की महत्ता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में श्री मनोज सेन-अध्यक्ष सासी निकाय अन्नदा महाविद्यालय, मंदिरा गुप्ता -अध्यक्ष रोटरी क्लब छात्र-छात्राओं, शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. इस अवसर पर कैंसर की प्रारंभिक जांच के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप भी आयोजित किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने लाभ उठाया. रोटरी क्लब के सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. कार्यक्रम का संचालन डॉ राजीव रंजन तथा डॉ पंकज ने सभी अतिथियों एवं आयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel