18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़कागांव में प्रखंड रविदास महासभा की बैठक

सामाजिक उत्थान को लेकर बड़कागांव प्रखंड रविदास महासभा की बैठक आरएनआर कॉलोनी के आंबेडकर चौक में हुई.

नशा पान करने वाले युवकों को उच्च शिक्षा के क्षेत्र में लाय : अशेश्वर राम 14हैज13में- बैठक में उपस्थित रविदास महासभा के लोग बड़कागांव. सामाजिक उत्थान को लेकर बड़कागांव प्रखंड रविदास महासभा की बैठक आरएनआर कॉलोनी के आंबेडकर चौक में हुई. अध्यक्षता प्रखंड रविदास महासभा के अध्यक्ष असेश्वर राम ने की. संचालन दिनेश राम उर्फ गुड्डू ने किया. बैठक में संविधान एवं मौलिक अधिकार को लेकर चर्चा की. रविदास समाज में शैक्षिक तकनीकी विकास के बारे में चर्चा हुई. सर्वसम्मति से वनभोज सह मिलन समारोह का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. वनभोज सह मिलन समारोह का कार्यक्रम 25 दिसंबर को डुमारो महुदी पहाड़ के प्रांगण में आयोजित की जायेगी. बैठक में महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि हमारे समाज में शैक्षिक वातावरण बनी है. यही कारण है कि हमारे समाज के युवक आज शैक्षणिक योग्यता के आधार पर बड़े-बड़े पदों को हासिल कर रहे हैं. जो युवक नशापान में भटक गये हैं, उन्हें शैक्षणिक वातावरण में लाने का काम करें. ताकि हमारे समाज के युवक हर क्षेत्र में हर विभाग में बड़े-बड़े पद पर आसीन हो. पूर्व मुखिया दीपक दास ने कहा कि गरीब छात्रों को मदद करने की आवश्यकता है. मौके पर रघुनाथ राम, पूर्व मुखिया दीपक दास, रामेश्वर राम, नेमधारी राम, रामवृक्ष राम, पूर्व पंसस राजीव रंजन, संजय कुमार दा, सुकेश कुमार, इंद्रदेव राम, भीखन राम, रवि राम, आलोक कुमार, सतीश दास, लालजी राम, सुरेंद्र कुमार दास, मुरली राम, यूगेश्वर कुमार रवि, सोनबरसा चंद्रदेव राम, महादेव राम, आर्यन कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश कुमार दास एवं अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel