चरही (हजारीबाग). चरही थाना क्षेत्र के हेंदेगढ़ा पंचायत निवासी मंगरी बिरहोरिन (50 वर्ष) की मौत गुजुरडूबा तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार मंगरी बिरहोरिन 16 जुलाई की देर शाम शौच के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी. गुरुवार की सुबह उसके पति पुतुल बिरहोर व आसपास के ग्रामीणों ने उसकी खोजबीन की. इसी क्रम में हेंदेगढ़ा स्थित गुजुरडूबा तालाब में मंगरी बिरहोरिन का शव पाया गया. मंगरी बिरहोरिन अपने पति के साथ हेंदेगढ़ा स्वास्थ्य केंद्र के समीप झोपड़ी में रहती थी. घटना की सूचना मिलते ही प्रमुख निरंजन प्रसाद नायक, बीडीओ ललित राम, चरही थाना प्रभारी कुंदन कांत बिमल गुजुरडूबा तालाब पहुंचे. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग भेज दिया.
मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में छह बच्चे सफल
बरकट्ठा. कन्या प्लस टू उवि बेलकप्पी के छह विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय निर्धनता सह मेधा छात्रवृत्ति परीक्षा में सफलता हासिल की है. इन्हें विद्यालय परिवार की ओर से सम्मानित किया गया. परीक्षा में स्कूल के कुल 14 विद्यार्थी शामिल हुए थे. जिसमें सुधा कुमारी, अनोखी कुमारी, रौशनी कुमारी, वर्षा कुमारी, कृष्ण कुमार, मनीष कुमार ने सफलता पायी. प्रधानाध्यापक संजय कुमार दास ने बताया कि अनोखी कुमारी झारखंड में दूसरा तथा हजारीबाग जिला में टाॅपर रही. परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को कक्षा नौ से 12 तक प्रत्येक वर्ष 12 हजार रुपये झारखंड सरकार द्वारा दिया जाता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

