29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिस रंग में शिक्षा ग्रहण करें वह भविष्य को रंगीन कर देता है : डॉ सुनील

विषय भारतीय ज्ञान प्रणाली के संदर्भ में प्राचीन और आधुनिक शिक्षा प्रणाली था

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में व्याख्यान माला

हजारीबाग.

श्री रामकृष्ण शारदा आश्रम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय और एसबीएम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय की ओर से व्याख्यान माला का आयोजन किया गया. विषय भारतीय ज्ञान प्रणाली के संदर्भ में प्राचीन और आधुनिक शिक्षा प्रणाली था. मुख्य वक्ता विनोबा भावे विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ सुनील कुमार दुबे थे. प्राचार्य डॉ समाप्ति पॉल ने मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार दुबे, आइक्यूएसी समन्वयक डॉ परीक्षित लायेक, वरीय प्राध्यापिका अपोलिना बाखला व सहायक प्राध्यापकों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि डॉ सुनील कुमार दुबे ने व्याख्यान माला की विशेषताओं को परिभाषित किया. उन्होंने बताया कि शिक्षा का कोई विशेष रंग नहीं होता है, जिस रंग में भी शिक्षा को ग्रहण करें वह भविष्य को रंगीन कर देता है. साथ ही राष्ट्रीय भाषा, ज्ञान और विकास, त्याग की भावना और अपने पौराणिक विशेषताओं को पहचानने के लिए सारे छात्र-छात्राओं का मार्ग प्रदर्शित किया. कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय पत्रिका समर्पण का भी विमोचन किया गया. पत्रिका में शिक्षकों व विद्यार्थियों द्वारा लिखित कविताएं व रचनाएं प्रकाशित किए गए हैं. इस कार्यक्रम में उद्घोषिका की भूमिका प्रशिक्षु छात्रा राज रानी और स्वाति रानी ने निभायी. धन्यवाद ज्ञापन सहायक प्राध्यापिका श्यामली सलकर ने की. कार्यक्रम में तनिमा प्रिया, सुबोध कुमार दुबे, सुनील कुमार सोनी, दयानंद यादव, विवेकानंद पांडे, गोपाल राम, डॉ सत्या सिंह, सिंटु कुमार वर्मा, नवीन बारा, प्रीतेश कुमार व एसबीएम शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ शशिकांत यादव, पंकज कुमार, मंजरी कुमारी, सुषमा कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें