चौपारण. दनुआ घाटी को सुरक्षित बनाने के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) एवं प्रखंड प्रशासन ने संयुक्त रूप से पहल शुरू कर दी है. घाटी क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर बैरिकेड लगाये जा रहे हैं. साथ ही घुमावदार मोड़ और किनारों पर रेडियम की पट्टियां चिपकायी जा रही हैं. ताकि रात के समय वाहनों को सही दिशा स्पष्ट हो सके.
ज्ञात हो कि दनुआ घाटी में आये दिन भारी वाहन के अनियंत्रित हो जाने से गंभीर हादसे होते रहे हैं. इन दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से घाटी को सुरक्षित बनाने की दिशा में काम तेजी से चल रहा है. मंगलवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए पुलिस बल की तैनाती और सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान शुरू किया गया है.सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी सरोज सिंह चौधरी ने बताया कि सड़क सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. एनएचएआइ के साथ मिलकर दनुआ घाटी को दुर्घटनामुक्त बनाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. दनुआ घाटी में लंबे समय से वाहन चालक एवं आसपास के लोग हादसों के भय में रह रहे हैं. प्रशासन और एनएचएआइ के इस संयुक्त प्रयास से निश्चित रूप से दनुआ घाटी में दुर्घटनाओं में कमी आयेगी और यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी. प्रशासन द्वारा किये जा रहे इस प्रयास की सराहना स्थानीय लोगों ने की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

