बरकट्ठा. बाल विकास परियोजना कार्यालय की ओर से बाल विवाह की रोकथाम को लेकर जागरूकता अभियान चलाया गया. प्रखंड कार्यालय सभागार और कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में यह अभियान चला. जिसमें सीडीपीओ नीलू रानी, सास्वती घोषाल, केंद्र प्रशासक अनुसुइया कुमारी, प्रबंधक बापित शदन, प्रशांत कुमार, वार्डन अंजू बाला केरकेट्टा शामिल थीं. अधिकारियों ने बताया कि बाल विवाह एक सामाजिक बुराई और कानूनन अपराध है, जो बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और विकास में बाधा है. यह उनके सपनों को साकार होने से रोकती है. मौके पर आंगनबाड़ी सेविकाओं और छात्राओं को बाल विवाह मुक्त झारखंड कार्यक्रम के तहत शपथ दिलायी गयी. कार्यक्रम में लेखापाल प्रीति कुमारी, शिक्षिका पिंकी कुमारी, रानी कुमारी, अनिता कुमारी, रानी कुमारी, काजल कुमारी, तमन्ना प्रवीण समेत काफी संख्या में बच्चियां शामिल थीं.
बरही अनुमंडल क्षेत्र में चार से सात तक निषेधाज्ञा
बरही. बरही अनुमंडलाधिकारी जोहन टुडू ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से बरही अनुमंडल क्षेत्र में नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा-163 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गयी है. यह निषेधाज्ञा चार सितंबर को लागू होगी, जो सात सितंबर तक प्रभावी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

