हजारीबाग. विनोबा भावे विवि के आर्यभट्ट सभागार में सोमवार को सर्वाइकल कैंसर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम ओम आरोहणम संस्था एवं विभावि के फिजियोथेरेपी विभाग के संयुक्त तत्वावधान में हुआ. कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा, फिजियोथेरेपी विभाग के निदेशक डॉ विकास कुमार, रेडिएशन अंकोलॉजिस्ट डॉ निशांत भारद्वाज, ओम आरोहणम संस्था की शेफाली गुप्ता व डॉ उमेंद्र कुमार सिंह नोडल अधिकारी विकसित भारत युवा कनेक्ट ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में कैंसर, विशेषकर सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना एवं उन्हें समय पर जांच एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित करना था. कुलपति प्रो चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि किसी भी देश की प्रगति तभी संभव है जब समाज का हर वर्ग, विशेषकर महिलाएं समान अवसर एवं सम्मान के साथ आगे बढ़ें. डॉ विकास कुमार ने कहा कि समाज में सर्वाइकल कैंसर के प्रति जागरूकता अत्यंत आवश्यक है. डॉ उमेंद्र कुमार सिंह ने विकसित भारत युवा कनेक्ट के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. कहा कि इसका लक्ष्य युवाओं, विशेषकर महिलाओं को स्वास्थ्य एवं सामाजिक चेतना के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करना है. डॉ निशांत भारद्वाज ने सर्वाइकल कैंसर के लक्षणों एवं समय पर जांच की आवश्यकता पर चर्चा की. शेफाली गुप्ता ने कहा कि सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन शीघ्र उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए विशेष अभियान चलाया जायेगा. संचालन सीएनडी विभाग के अर्पण दुबे फिजियोथेरेपी विभाग की तृप्ति ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

