हजारीबाग. शहर में यातायात व्यवस्था में सुधार और अतिक्रमण हटाने के लिए बुधवार को नगर आयुक्त योगेंद्र प्रसाद निगम की टीम के साथ सड़क पर उतरे. उन्होंने कहा कि शहर की सभी सड़कों के किनारे दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिससे यातायात प्रभावित होता है. वहीं सड़कों पर वाहनों का जाम लगता है. शहर के सभी क्षेत्रों में दुकानदारों, व्यापारियों व फुटपाथ विक्रेताओं ने सड़क, फुटपाथ व पार्किंग स्थलों में दुकान लगाकर अतिक्रमण कर लिया है. जिससे ट्रैफिक जाम व सफाई कार्य में असुविधा होती है. उन्होंने सभी दुकानदारों को स्वतः अतिक्रमण हटा लेने का निर्देश दिया है. नगर आयुक्त ने कहा कि 21 अगस्त से निगम अतिक्रमण हटाओ अभियान चलायेगा व झारखंड नगरपालिका अधिनियम 2011 के तहत कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शहर के चौक-चौराहो व सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़ा करने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूलते हुए कार्रवाई की जायेगी. इसलिए लोग अपना वाहन निगम द्वारा चिह्नित पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

