हजारीबाग. अन्नदा उच्च विद्यालय के सभागार में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन हजारीबाग शाखा के शिक्षा विभाग की ओर से वार्षिक संध्या अनुष्ठान तथा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. शाखा अध्यक्ष डॉ सजल मुखर्जी ने निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी. अनुष्ठान के प्रथम सत्र में आयोजित सर्व भारतीय बांग्ला परीक्षा में कृति तथा सफल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया. द्वितीय सत्र में सांस्कृतिक अनुष्ठान हुआ. प्रथम सत्र की शुरुआत स्वागत गान मोदेर गर्वों मोदेर आशा समूहगान से हुआ. इसके बाद शिक्षा विभाग की ओर से पुरस्कार वितरण समारोह हुआ. पुरस्कार पानेवालों में गार्गी विश्वास, देवश्री कुंडू, श्रेया नंदी, शुभश्री मुखोपाध्याय एवं अरिजीत मल्लिक शामिल हैं. बताया गया कि अरिजीत मल्लिक ने 2023 में आयोजित सर्व भारतीय परीक्षा प्राथमिक स्तर में पूरे देश में प्रथम स्थान प्राप्त कर गौरवान्वित किया. वहीं सांस्कृतिक अनुष्ठान में एकल गीत, नृत्य, कविता पाठ, लोकगीत एवं श्रुति नाटक का मिश्रण पेश किया गया, जिससे दर्शकों का मन प्रफुल्लित कर दिया. समूह गान में तनुश्री मुखर्जी, तापसी दास, मंदिरा गुप्ता, मंजूश्री चटर्जी, सुहास सर्वाधिकारी, मधुछंदा मुखर्जी, उदयन दत्ता, मौमिता मल्लिक, संपा चटर्जी, अनूप कुमार पांजा एवं रमानाथ दास गोस्वामी ने भाग लिया. नृत्य में अरित्री पांजा, अदृका दास गोस्वामी, शुभश्री मुखर्जी, कृतिका सोनी, दूर्वा कुमारी, राशि कुमारी, नेहा कुमारी, अंजलि कुमारी, वैष्णवी सलोनी, दिव्य शर्मा, मनिदीपा, गार्गी मल्लिक, एकल संगीत में तनुश्री मुखर्जी, तापसी दास, सुहास सर्वाधिकारी, सुतपा चौधरी, मधुछंदा मुखर्जी, अरिजीत मल्लिक एवं रमानाथ दास गोस्वामी ने भाग लिया. रवज्द्र काव्य पाठ में मंजूश्री चटर्जी एवं तनुश्री सर्वाधिकारी व श्रुति नाटक मैत्रेयी घोष एवं मनोज सेन ने प्रस्तुत किया. मंच संचालन मनोज सेन, मौमिता मल्लिक एवं अनूप कुमार पांजा व धन्यवाद ज्ञापन निखिल भारत वंग साहित्य सम्मेलन हजारीबाग शाखा के सचिव उज्जवल आयकत ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

