14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अन्नदा कॉलेज का 46वां स्थापना दिवस मना

अन्नदा कॉलेज की शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान : डॉ मुखर्जी

हजारीबाग. अन्नदा महाविद्यालय ने अपना 46वां स्थापना दिवस बुधवार को महाविद्यालय परिसर में मनाया. नेतृत्व प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने किया. मुख्य अतिथि महाविद्यालय के सचिव डॉ सजल मुखर्जी एवं विशिष्ट अतिथि शासी निकाय के अध्यक्ष मनोज सेन थे. डॉ सजल मुखर्जी ने कहा कि महाविद्यालय ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है. यह क्षेत्र के युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए सतत प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय को उच्चतर शिखर पर पहुंचाने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करना होगा. प्राचार्य डॉ नीलमणि मुखर्जी ने कहा कि महाविद्यालय न केवल शिक्षा बल्कि सांस्कृतिक, खेलकूद तथा सामाजिक कार्यों में भी अग्रणी रहा है. महाविद्यालय का लक्ष्य गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के साथ-साथ कौशल विकास पर बल देना है. वाणिज्य विभाग के प्राध्यापक डॉ बादल रक्षित ने कहा कि वह इस महाविद्यालय से छात्र जीवन से ही जुड़े हैं. वह महाविद्यालय में हुए परिवर्तन के साक्षी रहे हैं. आइक्यूएसी कॉर्डिनेटर डॉ बरनागों बनर्जी ने कहा कि महाविद्यालय ने परंपरागत पाठ्यक्रमों के अलावा व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की शुरुआत की है. कार्यक्रम को बायोटेक विभाग के डॉ प्रेरणा शर्मा ने भी संबोधित किया. संचालन डॉ सुचोरीता घोष ने किया. मौके पर महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel