विष्णुगढ़. प्रखंड के सरस्वती विद्या मंदिर टंडा के प्रांगण में झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता अनिल कुमार मिश्रा ने की. बैठक में केंद्रीय सदस्य नकुल कुमार मंडल उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बनायी जा रही नीति निजी विद्यालयों के अनुकूल नहीं है. प्रखंड में कई ऐसे सरकारी विद्यालय हैं, जिनके पास न खेल का मैदान है न ही प्रयोगशाला और न ही किसी प्रकार की सुविधा उपलब्ध करायी गयी है. 2019 के तहत जो नियमावली बनायी गयी है, वह सिर्फ निजी विद्यालय ही क्यों सरकारी विद्यालयों पर भी लागू होनी चाहिए. इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गयी. बैठक में एसोसिएशन की प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. सर्वसम्मति से अध्यक्ष अमित कुमार, उपाध्यक्ष सलीम, सचिव महेश शर्मा, सह सचिव विवेक कुमार, कोषाध्यक्ष विजय कुमार वर्णवाल, संरक्षक मुकेश कुमार प्रजापति, मीडिया प्रभारी विकास कुमार पांडेय चुने गये. बैठक में सुनील कुमार, राजेंद्र प्रसाद सिंह, मिथलेश कुमार महतो, उदित कुमार, दिवाकर प्रसाद, कपिलदेव कुमार, प्रदीप कुमार, मुकेश कुमार, प्रकाश साव, सुरेश कुमार, गंगाधर महतो, कौलेश्वर महतो, संजय कुमार महतो समेत विद्यालयों के संचालक प्रिंसिपल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

