हजारीबाग. संत कोलंबा कॉलेज में मूलभूत सुविधा की मांग को लेकर अभाविप हजारीबाग नगर इकाई ने सोमवार को धरना-प्रदर्शन एवं तालाबंदी की. मांगों में स्नातक सेमेस्टर वन का परीक्षा परिणाम संशोधित कर पुनः जारी करने, कॉलेज के छात्रावास में समस्याओं को दूर करने, नियमित कक्षाएं लेने, शौचालय एवं पीने के पानी की समस्या दूर करने, छात्राओं के लिए कॉमन रूम का निर्माण, स्नातक सेमेस्टर एक में 10 प्रतिशत सीट बढ़ाने, कॉलेज परिसर में छेड़खानी की घटनाएं रोकने व कॉलेज में प्रोफेसर और कर्मचारियों की कमी दूर करने सहित अन्य मांगें शामिल हैं. विभाग संयोजक बाबूलाल मेहता ने कहा कि विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. धरना-प्रदर्शन में नवलेश सिंह, रितेश यादव, बाबूलाल मेहता, विक्रम राठौर, साहिल सिंह, उज्ज्वल तिवारी, साक्षी सिन्हा, प्रभात कुमार समेत अन्य सदस्य शामिल थे.
25 दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण शुरू
हजारीबाग. 25 दिवसीय सिलाई-कढ़ाई प्रशिक्षण की शुरुआत चौपारण प्रखंड के पांडेयबारा में मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के सौजन्य से ढलेश्वर साहू सिलाई सेंटर में हुई. उदघाटन बोर्ड के जिला उद्यमी समन्वयक श्रीश त्रिपाठी ने किया. प्रशिक्षण नौ अक्तूबर तक चलेगा. इसमें 20 अनुसूचित जाति के प्रशिक्षणार्थी भाग ले रहे हैं. उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वरोजगार और आजीविका सृजन का अवसर उपलब्ध करना है. प्रशिक्षण में ब्लाउज, कुर्ती, शर्ट, पैंट की सिलाई एवं कपड़े पर कढ़ाई की जानकारी मास्टर ट्रेनर शशि कुमार ने दी. मौके पर सुरेश चंद्र महतो, शर्मिला मिश्रा एवं नेहा झा उपस्थित थीं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

