25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देर रात तक मैराथन बैठक

हजारीबाग : हजारीबाग में हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण के लिए मंगलवार को पहुंची. टीम का नेतृत्व निदेशक फ्लाइंग ऑपरेशन कैप्सन एसपी सिन्हा कर रहे थे. वहीं कैप्टन एसके उपाध्याय, कैप्टन बीके सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे. निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने जिला के […]

हजारीबाग : हजारीबाग में हवाई अड्डा के निर्माण को लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण के लिए मंगलवार को पहुंची. टीम का नेतृत्व निदेशक फ्लाइंग ऑपरेशन कैप्सन एसपी सिन्हा कर रहे थे. वहीं कैप्टन एसके उपाध्याय, कैप्टन बीके सिंह समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.
निरीक्षण के बाद टीम के सदस्यों ने जिला के आलाधिकारियों के साथ परिसदन भवन में मैराथन बैठक की. यह बैठक देर रात तक चली.
500 एकड़ जमीन पर है हवाई अड्डा: हवाई अड्डा हजारीबाग पटना रोड एनएच-33 के किनारे अवस्थित है. हवाई अड्डा के पास लगभग 500 एकड़ से अधिक जमीन है, लेकिन आज तक जमीन अधियाचना की प्रक्रिया शुरू नहीं हुई. हवाई अड्डा 1951-52 में अस्तित्व में आया. हवाई अड्डा के लिए लगभग 300 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए नगर विमानन विभाग व राज्य सरकार भू-राजस्व विभाग की ओर से आज तक जमीन अधिग्रहण की अधियाचना पत्र नहीं भेजा गया है. जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्र सरकार के अधिकारियों समेत जनप्रतिनिधियों ने योजना पर गंभीरता नहीं बरती.
इधर, केंद्र सरकार के छोटे शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की योजना पर अमल करने के उद्देश्य से नगर विमानन विभाग राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन हवाई अड्डा निर्माण की दिशा में काम शुरू किया है. इसी के तहत एयरपोर्ट ऑर्थोरिटी ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण के लिए हजारीबाग पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें