Advertisement
हजारीबाग : गर्भवती की मौत के मामले में डॉक्टर गिरफ्तार
हजारीबाग : प्रसव कराने आयी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में डॉ मेहता उर्फ डॉ प्रेम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. ओकनी राजा बंगला रोड स्थित जनता नर्सिंग होम में 4 दिसंबर, 2016 को पदमा नवाडीह निवासी गर्भवती शांति देवी का डॉ प्रेम कुमार ने आॅपरेशन […]
हजारीबाग : प्रसव कराने आयी महिला की इलाज के दौरान हुई मौत मामले में डॉ मेहता उर्फ डॉ प्रेम कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर बुधवार को जेल भेज दिया. ओकनी राजा बंगला रोड स्थित जनता नर्सिंग होम में 4 दिसंबर, 2016 को पदमा नवाडीह निवासी गर्भवती शांति देवी का डॉ प्रेम कुमार ने आॅपरेशन किया था. थोड़ी देर बाद ही महिला की मौत हो गयी थी.
मृतका के पति सतेंद्र प्रसाद मेहता ने सदर थाना में डॉ प्रेम कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इसके बाद डाॅ प्रेम भूमिगत हो गया था. मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना पर लौहसिंघना टीओपी प्रभारी रमेश सिंह ने उसे जनता नर्सिंग होम से पकड़ा. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रेम कुमार जाली प्रमाण पत्र के आधार पर लोगों का इलाज कर रहा था. उन्होंने बताया कि उसके नर्सिंग होम से आॅपरेशन के उपकरण भी बरामद किये गये है. पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है.
कई अन्य मामले भी हैं दर्ज : डॉ प्रेम के खिलाफ सदर थाना में कई अन्य मामले दर्ज हैं. दारू निवासी दशरथ महतो की पत्नी माला देवी की भी मौत पेट के ऑपरेशन के क्रम में हो गयी थी. नवंबर 2013 में उसने डॉ प्रेम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी थी. वहीं 23 जुलाई 2015 को इलाज में लापरवाही बरतने के कारण कौशल्या देवी का एक हाथ काटना पड़ा था. इस मामले में भी डॉक्टर प्रेम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी. वर्तमान में इस मामले में डॉ प्रेम कुमार जमानत पर था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement