हजारीबाग : जमीन का रकबा सुधारने के नाम पर हजार रुपये घूस लेते अमीन तपेश्वर को एसीबी की टीम ने पकड़ा. बंदोबस्त कार्यालय में पदस्थापित तपेश्वर बरकट्ठा थाना क्षेत्र के झुरझुरी गांव निवासी मो. महबूब से जमीन का रकबा सुधारने के नाम पर घूस ले रहा था.
एसीबी टीम का नेतृत्व डीएसपी प्राणरंजन कर रहे थे. जैसे ही मो महबूब ने एक हजार रुपये तपेश्वर को दिये, उसे एसीबी टीम ने दबोच लिया. मो महबूब ने बताया कि अमीन ने रकबा सुधारने के एवज में पांच हजार मांगे थे. इसकी शिकायत उसने एसीबी से की. दो किस्त में पैसे देने की बात अमीन से हुई. पहली किस्त में अमीन ने एक हजार रुपये देने को कहा था.
