Advertisement
पांचवें दिन भी जलापूर्ति ठप
छड़वा पुराना प्लांट में चार मोटर व एक स्टेबलाइजर जले हुए हैं हुरहुरू में सफलाई पाईप कटा मिल रहा है गंदा पानी हजारीबाग : जलापूर्ति केंद्र छड़वा डैम से शहर की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है. पांच दिनों से छड़वा पुराना प्लांट में चार मोटर व एक स्टेबलाइजर जले हुए हैं. इस […]
छड़वा पुराना प्लांट में चार मोटर व एक स्टेबलाइजर जले हुए हैं
हुरहुरू में सफलाई पाईप कटा मिल रहा है गंदा पानी
हजारीबाग : जलापूर्ति केंद्र छड़वा डैम से शहर की आधी आबादी को पानी नहीं मिल रहा है. पांच दिनों से छड़वा पुराना प्लांट में चार मोटर व एक स्टेबलाइजर जले हुए हैं. इस समस्या के बाद से ही लोग पानी को लेकर परेशान हैं. इलाके के इंद्रपुरी पानी टावर, पुराना बस स्टैंड टावर व पीटीसी टावर से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि विभाग के पास पैसे का अभाव है. इस कारण चले मोटर को अब तक नहीं बनाया जा सका है.
यही कारण है कि पानी की सप्लाई बंद है. मोटर बनाने का प्रयास हो रहा है. जेइ प्रमोद कुमार ने बताया कि शहर के हुरहुरु में इंकम टैक्स अधिकारी एसएन सिंह के घर में एक सप्ताह पूर्व पानी घुस गया था. इससे पानी निकालने के लिये जलापूर्ति पाइप काट दी गयी थी. बाद में पाइप को नहीं जोड़ा गया. जेइ ने कहा कि पाइप काटे जाने के कारण पाइप में नाली का पानी शामिल होने लगा. इसे यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया, तो संक्रामक बीमारी का खतरा उत्पन्न हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement