10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरफ्तार होंगे दिगंबर सिंह!

हजारीबाग : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के आरोपी रेंजर दिगंबर सिंह की गिरफ्तारी का वारंट के लिये एसीबी टीम निगरानी कोर्ट से प्रार्थना करेगी. वारंट जारी होने के बाद फरार रेंजर की गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी. 25 जुलाई को एसीबी टीम ने सर्च वारंट के आधार पर रेंजर दिगंबर सिंह के […]

हजारीबाग : आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले के आरोपी रेंजर दिगंबर सिंह की गिरफ्तारी का वारंट के लिये एसीबी टीम निगरानी कोर्ट से प्रार्थना करेगी. वारंट जारी होने के बाद फरार रेंजर की गिरफ्तारी की कार्रवाई होगी. 25 जुलाई को एसीबी टीम ने सर्च वारंट के आधार पर रेंजर दिगंबर सिंह के आवास पर छापेमारी की थी. छापेमारी में 31.5 लाख रुपये जब्त किये गये थे.
38 साल से थे जमे: रेंजर दिगंबर सिंह बगोदर वन प्रक्षेत्र में 38 वर्षों से पदस्थापित रहे हैं. वह 1978 में वन रक्षी के पद पर बहाल हुए थे. 2001 में इसी प्रक्षेत्र में वनपाल बने. 14 साल बाद वह बगोदर वन प्रक्षेत्र का रेंजर बन गये. एक ही प्रक्षेत्र में इतने लंबे वर्षों तक कार्य किया और अकूत संपत्ति अर्जित की. निगरानी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आखिर क्या वजह है कि रेंजर दिगंबर सिंह को प्रोन्नति के बाद भी उसका स्थानांतरण नहीं किया गया. इस बंदु पर भी निगरानी जांच कर रही है.
सभी अकाउंट होंगे फ्रीज
छापेमारी के दौरान जब्त किये गये पासबुक अकाउंट नंबर के आधार पर आरोपी के बैंक अकाउंट फ्रीज किये जायेंगे. रेंजर के घर से आंध्र बैंक, यूनियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया एवं आइसीसीआइ प्रोड्यूशियल व एलआइसी से संबंधित कागजात बरामद किये गये हैं. आय से अधिक संपत्ति रखने की शिकायत एके सिंह नामक व्यक्ति ने निगरानी विभाग में की थी.
दराज में छुपा कर रखे थे रुपये
एसीबी टीम के अधिकारियों ने बताया कि रेंजर के साकेतपुरी मुहल्ला स्थित आवास में छापेमारी के दौरान आलमीरा से रुपये बरामद किये गये. अलमीरा का आकार डेढ़ फीट चौड़ा और आठ फीट लंबा है. इसके दराज में रुपये छिपा कर रखे गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें