17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पेट्रोल से भींगे बोरे शटर के नीचे से दुकानों में डाली, लगा दी आग

घटना. कांप्लेक्स के 12 दुकानों को अपराधियों ने बनाया निशाना हजारीबाग : शहर के बीचोंबीच सदर थाना गली व कोल्टेक्स चौक कांग्रेस अॉफिस रोड में 12 दुकानों को जलाने का प्रयास 21 जुलाई की रात करीब दो बजे की गयी़ जिन दुकानों को निशाना बनाया गया, उनमें दो दुकान स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और न्यू रिगल स्मार्ट […]

घटना. कांप्लेक्स के 12 दुकानों को अपराधियों ने बनाया निशाना
हजारीबाग : शहर के बीचोंबीच सदर थाना गली व कोल्टेक्स चौक कांग्रेस अॉफिस रोड में 12 दुकानों को जलाने का प्रयास 21 जुलाई की रात करीब दो बजे की गयी़ जिन दुकानों को निशाना बनाया गया, उनमें दो दुकान स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स और न्यू रिगल स्मार्ट मोबाइल दुकान जलकर राख हो गयी.
वहीं नसीम इलेक्ट्रॉनिक्स, सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स, जारा फैशन, हजारीबाग ऑप्टीकल, यूनाइटेड शू, आरसी टेलर, सीटी मोबाइल, नदीम इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रो मोबाइल, गगन इलेक्ट्रॉनिक, प्लाजा इलेक्ट्रॉनिक में पूरी तरह से आग नहीं लग पायी़ स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक के मालिक नदीक अख्तर ने बताया कि दुकान जलकर राख हो गयी है़
आग लगने से करीब 16 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है़ वहीं रिगल स्मार्ट मोबाइल के दुकानदार मो फिरोज आलम ने कहा कि 6.65 लाख सामान जल कर राख हो गया. इधर, इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है़
नौ दुकानों में शटर के नीचे मिले बोरे
डीसी रवि शंकर शुक्ल, एसपी भीम सेन टुटी, एसडीओ अनुज प्रसाद व सदर थाना पुलिस पदाधिकारी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया़ दो दुकान न्यू रिगल स्मार्ट मोबाइल और स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिक जल कर राख हो गयी, बाकी नौ दुकानों के शटर के अंदर पेट्रोल लगा बोरा घुसाया हुआ मिला़ एक दुकान की शटर के पास जले हुए बोरे, मशाल की लकड़ी, तार व जले हुए कपड़े मिले. इस दुकान के शटर के पास थोड़ा हिस्सा जल गया़ एसपी, डीसी ने घटना स्थल पर पाया कि लगभग 12 दुकानों को जलाने की साजिश रची गयी थी.
12 दुकानों को जलाने की थी साजिश
सदर थाना गली में लगभग 21 दुकानों का मार्केट कांप्लेक्स में 12 दुकानों को जलाने की योजना थी़21 जुलाई की रात लगभग दो बजे दुकानों में आग लगायी गयी. इलेक्ट्रॉनिक और मोबाइल दुकान जलने के बाद जब धुआं चारों ओर फैला, तो आसपास के लोग जगे. स्थानीय मो शमशेर आलम ने बताया कि रात करीब 2.30 बजे के करीब देखा कि दुकानें जल रही है़ं हो हल्ला के बाद आसपास के लोग जमा हो गये. तीन बजे के करीब दमकल गाड़ी आयी और आग पर काबू पाया़ गयाडीसी, एसपी व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों को सूचना दी गयी़ उसकी बाद सभी अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे.
घटना दुर्भाग्यपूर्ण : डीसी
आग लगी घटना पर डीसी ने कहा कि एसपी के नेतृत्व में पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गयी है़ सरकारी प्रावधान के अनुसार पीड़ित दुकानदारों को मुआवजा दिलाने के लिए पूरी रिपोर्ट सरकार को भेज दी गयी है़ यह घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण है़
मामले की हो रही है जांच : एसपी
एसपी भीम सेन टुटी ने कहा कि पूरे मामले की जांच बारिकी से की जा रही है़ शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है़ एफआइआर की कार्रवाई हो रही है़ शहर को अशांत करने के प्रयास को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. जिन दुकानदारों के दुकान जले हैं, उन्हें मुआवजा जल्द दिलाने का प्रयास हो रहा है.
साजिश के तहत दिया घटना को अंजाम
पीडित दुकानदारों ने कहा रिगल स्मार्ट मोबाइल दुकान के मो फिरोज आलम, स्मार्ट इलेक्ट्रॉनिक्स के मो नदीम, हजारीबाग ऑप्टीकल के मो परवेज, नसीम इलेक्ट्रॉनिक्स के मो नसीम चुन्नू, सूर्या इलेक्ट्रॉनिक्स के मो राशीद, जारा लेडीज वेयर के मो शहनवाज, सीटी मोबाइल के मो सन्नू, इलेक्ट्रो मोबाइल के रिजवान खान, गगन इलेक्ट्रॉनिक्स के मो आदिल, डब्लू, प्लाजा इलेक्ट्रॉनिक्स के मो मोनाजीर, आरसी टेलर को मो इमरान, यूनाइटेड शू के एनामुल हक ने कहा कि दुकान को जलाने का प्रयास किया गया़ दो दुकान जल गये. चार दुकानों का काउंटर और शटर जल गया. दुकानदारों के अनुसार सोची-समझी साजिश के तहत शरारती तत्वों ने घटना को अंजाम दिया है़
डीसी एसपी को मांग पत्र सौंपा
गुलाम मोइनउद्दीन, इरफान अहमद, शकील बिहारी, रजी अहमद, शमशेर आलम, मो मुद्दस्सर आलम समेत कई लोगों का प्रतिनिधिमंडल आगलगी की घटना को लेकर डीसी रवि शंकर शुक्ल और एसपी भीम सेन टुटी से मिला़ सदस्यों ने कहा: सदर थाना परिसर से मात्र 20 फीट की दूरी पर घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया है़ इन अपराधियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाये. हजारीबाग की शांति व्यवस्था को खराब करने की साजिश हो रही है़
घटना दुर्भाग्यपूर्ण : विधायक
सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि थाना गली में जो घटना घटी है, वह दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है़ इस गली के दुकानदारों के बीच आपसी विवाद पहले से रहा है़ इस घटना को राजनीतिक दलों के लोग सांप्रदायिक रूप देकर शहर को अशांत करना चाहते हैं.
पीड़ित व्यवसायियों को उचित मुआवजा मिलेगा़ दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई होगी़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़ जांच होने तक इसे सांप्रदायिक रूप नहीं दिया जाना चाहिए़ सभी लोग अमन-चैन कायम करने में अपनी कोशिश व भूमिका निभायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें