19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपमुखिया का घर उड़ाया

चौपारण में नक्सलियों का तांडव चौपारण : चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत का परसातरी गांव छह घंटे तक माओवादियों के कब्जे में रहा. माओवादियों ने उपमुखिया भुनेश्वर यादव उर्फ पहलवान का नया घर डायनामाइट लगा कर उड़ा दिया, वहीं पुराने मकान में आग लगा दी. दो बाइक और ट्रैक्टर को भी फूंक दिया. बुधवार रात […]

चौपारण में नक्सलियों का तांडव
चौपारण : चौपारण प्रखंड के भगहर पंचायत का परसातरी गांव छह घंटे तक माओवादियों के कब्जे में रहा. माओवादियों ने उपमुखिया भुनेश्वर यादव उर्फ पहलवान का नया घर डायनामाइट लगा कर उड़ा दिया, वहीं पुराने मकान में आग लगा दी. दो बाइक और ट्रैक्टर को भी फूंक दिया. बुधवार रात करीब नौ बजे 60-70 माओवादी गांव पहुंचे और सुबह तीन बजे तक उपद्रव मचाते रहे.
गांव में घुसते ही माओवादियों ने ग्रामीण भुनेश्वर यादव से उपमुखिया के घर के बारे में पूछा. जब उसने बताने से इंकार किया तो उसकी पिटाई की़ भयवश उसने घर बता दिया. जब माओवादी उपमुखिया के घर के पास पहुंचे तो उस वक्त घर पर उसका छोटा भाई बदरी यादव (झारखंड पुलिस में सेवारत) था. वह मौका देख सपरिवार भाग गया. घर पर सिर्फ वृद्ध मां सहोदरी देवी रह गयी.
बताओ, क्यों भुवनेश्वर को खोज रहे हो…
माओवादी जब भुनेश्वर यादव के घर पहुंचे तो सहोदरी देवी दरवाजे पर बैठी थी़ उन लोगों से कहा कि मैं भुनेश्वर की मां हूं. बताओ क्यों भुवनेश्वर को खोज रहे हो़ माओवादियों ने उन्हें दरवाजे से हटा दिया और घर में घुस कर उपमुखिया की तलाश की. माओवादियों ने उपमुखिया के पड़ोसियों से कहा कि आप लोग कुछ देर के लिए यहां से हट जायें. इसके बाद नये मकान में डायनामाइट लगा कर विस्फोट कर दिया. वहीं पुराने मकान में आग लगा दी. जेवर, बर्तन, कपड़ा समेत अन्य जरूरी सामान माओवादी साथ ले गये. करीब 30 लाख रुपये मूल्य कीसंपत्ति का नुकसान बताया जा रहा है.
घटना के 17 घंटे बाद भी नही पहुंची पुलिस
घटना की सूचना पुलिस को रात में ही दी गयी थी़, पर दूसरे दिन गुरुवार को भी घटना के करीब 17 घंटे बाद भी वह नहीं पहुंची थी. एक माह में भगहर पंचायत में यह दूसरी घटना है़ 22 दिन पूर्व भी माओवादियों ने पुल निर्माण में लगी जेसीबी मशीन में फूंक दिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें