Advertisement
महिलाओं ने निकाली रैली
पहल. मंडई खुर्द के ग्रामीणों ने की शराबबंदी की मांग हजारीबाग : सदर प्रखंड के मंडई खुर्द की मुखिया पिंकी देवी के नेतृत्व में शराबबंदी की मांग को लेकर रैली निकाली गयी. रैली में गांव की महिलाएं समेत पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान पूरे गांव में शराब बंद करने लिये लाउडस्पीकर से अपील […]
पहल. मंडई खुर्द के ग्रामीणों ने की शराबबंदी की मांग
हजारीबाग : सदर प्रखंड के मंडई खुर्द की मुखिया पिंकी देवी के नेतृत्व में शराबबंदी की मांग को लेकर रैली निकाली गयी. रैली में गांव की महिलाएं समेत पंचायत प्रतिनिधि भी शामिल हुए. इस दौरान पूरे गांव में शराब बंद करने लिये लाउडस्पीकर से अपील की गयी.
लोगों को शराब से होनेवाले नुकसान की जानकारी दी गयी. वहीं कहा गया कि इससे व्यक्ति, समाज और परिवार को नुकसान होता है. रैली में शामिल लोगों ने सदर-लोहसिंघना टीओपी में शराब की बिक्री व बनाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. इस संबंध में थाने को आवेदन भी दिया गया. मौके पर ओमप्रकाश, जमुना यादव, कामेश्वर साव, भरत सोनी, अनंत राणा, रोहित महतो, संतोष, अनूप, रंजीत, मालती देवी, सुधा देवी समेत काफी संख्या में ग्रामीण महिलाएं शामिल थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement