19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर अपॉरच्यूनिटी में दौड़ा शहर

पर्यावरण दिवस : लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प विभावि में लगेंगे एक हजार पौधे हजारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विपीन चंद्र पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संगोष्ठी भी हुई. सीसीएफ महेंद्र प्रसाद ने मौके पर कहा कि दो करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य है. […]

पर्यावरण दिवस : लोगों ने लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
विभावि में लगेंगे एक हजार पौधे
हजारीबाग : विश्व पर्यावरण दिवस पर स्नातकोत्तर इतिहास विभाग के विपीन चंद्र पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मौके पर संगोष्ठी भी हुई. सीसीएफ महेंद्र प्रसाद ने मौके पर कहा कि दो करोड़ पौधा लगाने का लक्ष्य है. विभावि में एक हजार पौधे लगाये जायेंगे. उन्होंने पर्यावरण संरक्षण में विश्वविद्यालय की सहभागिता की सराहना की. डीएफओ राजीव रंजन ने कहा कि एक पौधा लगाना शिवलिंग की स्थापना करने के बराबर है.
प्रकृति का दोहन उचित नहीं है. वृक्ष महादेव के स्वरूप है, जो स्वयं विष पीकर दूसरे को जीवन देता है. प्रो एमपी सिन्हा ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता लाने की बात कही. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता होनी चाहिए. उन्होंने एकता वन के मॉडल को सरजमी पर लाने की बात कही. कुलपति प्रो गुरदीप सिंह व कुलसचिव ने विभावि परिसर में पौधरोपण किया. मौके पर डॉ पीके मिश्र, डॉ सुकल्याण मोइत्र, डॉ पी महतो, डॉ आरके द्विवेदी सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
राजीव गांधी मेमोरियल ट्रस्ट हजारीबाग पॉलिथीन मुक्त झारखंड जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. राज्य के सभी जिलों, प्रखंडों और पंचायत में जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया. सचिव मोती प्रसाद ने कहा कि पॉलिथीन से प्रदूषण फैल रहा है. जमीन जजर्र हो रही है. इसे रोकने की जरूरत है. सिलवंती नाग, शारदा देवी, शकुंतला देवी, महेंद्र राम, राजदनंद प्रसाद, भोला प्रसाद यादव, राजू कुमार, मनोज कुमार सिंह अभियान को सफल बनाया.
जनजागरण केंद्र सभागार में विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम हुआ. डीएफओ सुनील सोरेन, नाबार्ड के डीडीएम बीबी नायक, नजनीश कुमार, प्रमोद अग्रवाल, सचिव रामेश्वर सिंह ने पर्यावरण की रक्षा व संरक्षण पर विचार व्यक्त किया. संचालन नरेश ठाकुर ने किया.
ब्रrा कुमारी संस्थान कानी बाजार में हर्षा बहन ने कहा कि प्रकृति पर अनुशासन उसका शोषण करने के लिए नहीं विकास की मशाल को जला कर रखने के लिए करे. संत कोलंबा महाविद्यालय एनएसएस इकाई एक के स्वयंसेवकों ने पर्यावरण दिवस मनाया. डॉ सरिता सिंह ने वृक्षों में रक्षा सूत्र बांध कर पर्यावरण बचाने का संकल्प एनएसएस कर्मियों के साथ लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें