इचाक : इचाक बाजार से सटे दर्जी मुहल्ला में करियातपुर से हजारीबाग आ रही पिकअप सवारी वाहन खजूर के पेड़ से टकरा गयी. इसमें 14 लोग घायल हो गये. दो लोगों को गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
इसमें कृष्णा कुमार (16 वर्ष) पिता नंदकिशोर प्रसाद ग्राम करियातपुर तथा संगीता सिंह (35 वर्ष) पिता संजीव कुमार सिंह तेतरिया शामिल है. शेष घायलों में केदार सिंह (50 वर्ष) ग्राम लोहंडी, शंकर साव (24 वर्ष), केदार महतो (60 वर्ष), रोहित राम (21 वर्ष) सभी ग्राम जमुआरी, नीतू देवी (27 वर्ष) करियातपुर, दो वर्षीय बच्च रोशन राज करियातपुर, गंदौरी साव व उनकी पत्नी भिखनी देवी, मुकाबिल अंसारी (सभी ग्राम मदनपुर), दुलारी देवी (35 वर्ष) तथा बड़कागांव के कौलेश्वर भुइयां शामिल हैं.
सभी का प्राथमिक इलाज इचाक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया. घटना मंगलवार सुबह 11 बजे घटी. यात्रियों ने बताया कि चालक नशे में धुत था. लापरवाही के कारण सवारी वाहन असंतुलित होकर खजूर के पेड़ से टकरा गयी. नयी गाड़ी रंजीत कुमार मेहता पिता जगन्नाथ मेहता ग्राम असिया का है.