27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो विभागों में निदेशक की नियुक्ति

हजारीबाग : विभावि ने दो विभागों में निदेशक की नियुक्ति की है़ दोनों विभागों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को निदेशक बनाया है़ विभावि कॉलेज का निदेशक आरवाइ प्रसाद को बनाया गया है़ इएन सिद्दीकी को फिजियोथेरेपी विभाग का निदेशक बनाया गया है़ दोनों शिक्षक फरवरी माह में सेवानिवृत्त हुए है़ं पी महतो सीसीडीसी बने : विभावि […]

हजारीबाग : विभावि ने दो विभागों में निदेशक की नियुक्ति की है़ दोनों विभागों ने सेवानिवृत्त शिक्षक को निदेशक बनाया है़ विभावि कॉलेज का निदेशक आरवाइ प्रसाद को बनाया गया है़ इएन सिद्दीकी को फिजियोथेरेपी विभाग का निदेशक बनाया गया है़ दोनों शिक्षक फरवरी माह में सेवानिवृत्त हुए है़ं
पी महतो सीसीडीसी बने : विभावि में पी महतो को सीसीडीसी बनाया गया है़ पूर्व सीसीडीसी आरवाइ प्रसाद के सेवानिवृत्त होने से पद खाली हो गया था़
विभावि बीएड की कार्यशाला 13 को : विभावि में बीएड कार्यशाला 13 मार्च को विवेकानंद सभागार में होगी़ पूर्व में कार्यशाला छह मार्च को होना था. कार्यशाला का विषय शिक्षक शिक्षा के बदलते परिदृषय है़ कार्यशाला में विभावि के सभी अंगीभूत एवं संबद्ध प्राप्त बीएड कॉलेज शामिल होंगे. कार्यशाला में सभी प्राचार्य, सामाजिक विज्ञान से एक शिक्षक, विज्ञान एवं गणित से एक, भाषा से एक एवं फाउंडेशन से एक शिक्षक भाग लेंगे. उक्त जानकारी कार्यशाला समन्वयक मार्गेट लकड़ा ने दी.
विभावि हिंदी विभाग में संगोष्ठी : विभावि पीजी हिंदी विभाग में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया. संगोष्ठी हिंदी एवं अंग्रेजी विभाग के संयुक्त तत्वधान में हुआ़ मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग अध्यक्ष महुआ माजी ने कहा कि परिवेश से अंतरंग हुए बगैर कोई भी रचना जीवंत और प्रभावशाली नहीं हो सकती है़ प्रतिकुलपति मनोरंजन सिन्हा ने भी संगोष्ठी को संबोधित किया. माैके पर राजेश कुमार, ज्ञानेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे
संघ का धरना नाै को : बीएड शिक्षक संघ की बैठक भागवत राम की अध्यक्षता में जिला स्कूल में हुई. विभावि में बीएड शिक्षक नियुक्ति को पारदर्शी तरीके से करने को लेकर संघ नौ मार्च को राजभवन में एक दिवसीय धरना देगा. विभावि पीजी दर्शनशास्त्र विभाग तृतीय समेस्टर की आंतरिक परीक्षा चार मार्च से शुरू होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें