Advertisement
अकीदतमंदों की उमड़ रही है भीड़
उर्स. दाता मदारा शाह का सालाना उर्स शुरू दाता मदारा शाह का 358वां उर्स हजारीबाग में शुरू हो गया. छह मार्च तक चलनेवाले इस आयोजन में चादरपोशी के साथ लोग मुरादें मांगेंगे. हजारीबाग : जंगल बीहड़ को चमन बना दिया.. शहर हजारीबाग को दुल्हन बना दिया..दाता मदारा शाह यह तुम्हारा कर्म है.. मोहताज को भी […]
उर्स. दाता मदारा शाह का सालाना उर्स शुरू
दाता मदारा शाह का 358वां उर्स हजारीबाग में शुरू हो गया. छह मार्च तक चलनेवाले इस आयोजन में चादरपोशी के साथ लोग मुरादें मांगेंगे.
हजारीबाग : जंगल बीहड़ को चमन बना दिया.. शहर हजारीबाग को दुल्हन बना दिया..दाता मदारा शाह यह तुम्हारा कर्म है.. मोहताज को भी मालामाल बना दिया.. इस तकरीर के साथ ही दाता मदारा शाह का 358 वां सालाना उर्स शुरू हो गया. यह आयोजन छह मार्च तक चलेगा.
पांच व छह मार्च को देश के जानेमाने कव्वाल गुलाम वारिस एंड पार्टी देवा शरीफ और दिलशाद जानी एंड पार्टी, बनारस के बीच शानदार कव्वाली का मुकाबला होगा. प्रधान खादिम अब्दुल सत्तार ने बताया कि उर्स के मौके पर झारखंड, बिहार, बंगाल व यूपी से अकीदतमंद भी यहां पहुंचते हैं. फातिया और चादरपोशी करते हैं. यहां सभी धर्म के आनेवाले अकीदतमंदों की मांगी मुराद पूरी होती है. मुराद पूरी होने के बाद लोग चादरपोशी करते हैं. मजार के पास से गुजरनेवाले चाहे किसी भी धर्म के हों, उनकी दुआ लेकर ही जाते हैं.
आयोजन कमेटी के संरक्षक विधायक मनोज कुमार यादव, मो कलाम आजाद उर्फ डीएस आजाद, गुलाम याजदानी, मो हुसैन वारसी, राजकुमार लाल, मो मुबारक हुसैन रिजवी, परवेज खान, सैम अहमद, अजीज खान, कुंदन पांडेय, मो शमीम, मो कौसर, मो महताब, मो युसूफ, मो इरफान, आदिल रजा, सच्चिदानंद प्रसाद, ज्ञान रंजन, काली पांडेय के अलावा इंतेजामिया कमेटी कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हैं.
कमेटी के सदस्यों ने बताया कि हजारीबाग सांसद सह केंद्रीय राज्य वित्तमंत्री जयंत सिन्हा, विधायक मनीष जायसवाल, आजसू नेता प्रदीप प्रसाद, इजहार अंसारी, पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता, गौतम सागर राणा, मो कयूम, वार्ड पार्षद कमल गोप, बटेश्वर प्रसाद मेहता, संजर मलिक, प्रवीण मेहता, हमीद खान, रामनरेश राम, सहदेव मेहता, सुनील शुक्ला, सुनील कुमार मेहता, बैजनाथ रजक, बाबा शमशाद, मुमताज अहमद, गुरुदयाल सिंह, बादल मेहता, प्रदीप प्रसाद मेहता, सतीश सिन्हा, मो निजामुद्दीन अतिथि के रूप में उर्स में शामिल होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement