Advertisement
फरवरी में आयेगी नैक की टीम
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नैक की टीम फरवरी माह में आयेगी. टीम 24 से 27 फरवरी तक विभावि में रहेगी. इसे लेकर विभावि ने नैक तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है. मंगलवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने संकायाध्यक्ष विज्ञान, मानविकी, सामाजिकी के सभी विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक […]
हजारीबाग : विनोबा भावे विश्वविद्यालय में नैक की टीम फरवरी माह में आयेगी. टीम 24 से 27 फरवरी तक विभावि में रहेगी. इसे लेकर विभावि ने नैक तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गया है.
मंगलवार को कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने संकायाध्यक्ष विज्ञान, मानविकी, सामाजिकी के सभी विषयों के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक की. इन्होंने नैक की तैयारी से संबंधी जायजा लिया. विभागाध्यक्षों को निर्देश दिया गया कि शेष जो भी काम रह गया है. उसे जल्द से जल्द पूरा करें. विभावि अपनी 19 विभाग एवं 19 अंगीभूत कॉलेजों को नैक कराने के लिए पिछले एक वर्ष से तैयारी कर रहा है.
हजारीबाग : सदर प्रखंड के अमृतनगर गांव की दो बहन शाहजहां खातून और रजिया खातून (दोनों के पिता मो नेजामउद्दीन) को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, कुलपति प्रो गुरदीप सिंह ने उपाधि देकर सम्मानित किया. इन्हें मानवशास्त्र विषय में प्रथम श्रेणी लाने पर यह उपाधि दी गयी है. दोनों बहनों को सम्मान मिलने पर परिवार के लोग काफी खुश हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement