हजारीबाग : सरस्वती शिशु विद्या मंदिर कुम्हार टोली के विद्यार्थी काजल व रोशन श्रेष्ठ को सम्मानित किया गया. दोनों विद्यार्थी बोकारो में 18 से 22 नवंबर तक अखिल भारतीय एथलेटिक्स खेलकू द में भाग लेने गये थे. काजल रिले दौड़ में प्रथम एवं रोशन श्रेष्ठ ऊंची कूद में चतुर्थ एवं रिले में तृतीय स्थान प्राप्त किया.
खेलकूद बोकारो स्थित कुमार मंगलम स्टेडियम में हुआ था. प्रधानाचार्य जयनारायण पांडेय ने बताया कि काजल पांच जनवरी 2014 से रांची में आयोजित होनेवाले स्कूल गेम्स में भाग लेने जायेगी. विद्यालय के सचिव बंशीधर रूखैयार, अध्यक्ष ब्रजमोहन केसरी, शिक्षा प्रमुख राकेश कुमार सिंह ने विद्यार्थियों को शुभकामना दी.