हजारीबाग. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए 57 नये स्वास्थ्य उपकेंद्रों का निर्माण किया जायेगा. उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने सोमवार को वेबिनार के माध्यम से सभी अंचलाधिकारियों एवं संबंधित अंचल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उपायुक्त ने कहा कि सभी अंचलाधिकारी अपने क्षेत्र में विवाद रहित सरकारी भूमि की पहचान सुनिश्चित करें तथा संबंधित प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर अविलंब भूमि प्रतिवेदन उपलब्ध करायें. उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं के उद्देश्य से स्वास्थ्य केंद्रों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि पूर्व में पीएम-अभीम एवं 15वें वित्त से निर्मित स्वास्थ्य अधोसंरचना की नियमित जांच रिपोर्ट सीओ एवं बीडीओ द्वारा भेजी जाये, ताकि उनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित हो सके. उपायुक्त ने कहा कि यदि रात्रिकालीन समय में चिकित्सकों की अनुपस्थिति पायी जाती है, तो विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.
आयुष्मान कार्ड निर्माण पर विशेष बल :
उपायुक्त ने कहा कि कई गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों के पास इलाज के लिए आर्थिक संसाधन उपलब्ध नहीं होते, जबकि राज्य सरकार द्वारा ऐसे लोगों के लिए आयुष्मान योजना संचालित की जा रही है. उन्होंने सभी राशन कार्ड धारियों का आधार सीडिंग एवं ई-केवाइसी कराने का निर्देश दिया. सीएस एवं एमओआइसी को इस कार्य में गति लाने के लिए टारगेट मोड में कार्य करने का निर्देश दिया. जिला योजना पदाधिकारी एवं सिविल सर्जन को इस कार्य की निगरानी कर प्रतिदिन प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने का भी आदेश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

