लीड ़ मां दुर्गा के पट खुले, भक्तों ने किये दर्शन 18हैज1 में- हुरहुरू में बना पंडाल18हैज2 में- हवाई अड्डा पूजा समिति का पंडाल18हैज3 में- सिंदूर पूजा समिति का पंडाल18हैज4 में- बड़ा बाजार में दरिद्रनारायण भोज18हैज5 में- ग्वालटोली चौक पूजा समिति का कंबल वितरण18हैज6 में- बिहारी दुर्गा मंडप में आरती करते18हैज़7 में- मटवारी पूजा समिति में पूजा अर्चना करते.हजारीबाग. नवरात्र के षष्ठी के दिन पूजा पंडालों में मंत्रोच्चारण, आरती, पूजा-अर्चना, दरिद्रनारायण भोज और कंबल वितरण हुआ. पूजा समितियों की ओर से पंडाल, विद्युत सज्जा व अन्य कार्यों को पूरा किया गया. भक्तों को दर्शन के लिए देर रात मां का पट खुला. श्रद्धालु दर्शन के साथ मां दुर्गा के जय-जयकार में जुट गये. सभी पूजा पंडालों में मां दुर्गा का पाठ, महाआरती देर रात तक हुआ. बंगीय बारोवारी पूजा समिति : दुर्गा देवी का बोधन, पूजा-अर्चना व आरती में भक्तों ने भाग लिया. सचिव विमल सरकार, सहसचिव रथिन मुखर्जी ने बताया कि 19 अक्तूबर को 10.22 बजे तक षष्ठी पूजा होगी. शाम में दुर्गा देवी का आमंत्रण एवं अधिवास होगा. 20 अक्तूबर को दुर्गा सप्तमी की पूजा होगी. बलिदान 9.30 बजे, पुष्पाजंलि 9.35 बजे से एक बजे, भोग वितरण, शाम 6.30 बजे आरती होगी. 21 अक्तूबर को दुर्गा अष्टमी के तहत संधि पूजा, कुंवारी पूजा और भोग का वितरण होगा. श्री शारदीय दुर्गापूजा समिति ग्वालटोली चौक : श्री श्री 1008 शारदीय दुर्गापूजा समिति ग्वालटोली चौक पर रविवार को दरिद्रनारायण भोज और कंबल वितरण हुआ. अध्यक्ष जीवन गोप, उपाध्यक्ष सरोज कुमार मेहता, इंदर गोप, सचिव राखो हरि प्रसाद, सह सचिव संजय गोप, राजकुमार यादव, राजू यादव, पंकज कुमार सहाय, अशोक यादव, जीतेंद्र यादव, बबलू यादव, कन्हाई गोप, मनोज यादव, सुबोध कुमार सिन्हा, शंभु गोप, विष्णु कुमार समेत कमेटी के सदस्य आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी. मां की उपासना और आरती में भक्तों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया. बड़ा बाजार दुर्गापूजा महासमिति : पूजा समिति की ओर से ढ़ाई सौ कंबल, 150 साड़ी, 100 बच्चों के बीच कपड़े का वितरण किया गया. दरिद्रनारायण भोज कराया गया. नरेश निषाद, शिवद्वीप, शंकर लाल, ओम गुप्ता, प्रकाश पवन खंडेलवाल, अजय यादव, योगेंद्र यादव समेत कमेटी के सभी लोग शामिल हुए. नाइट किंग क्लब हरि नगर : पूजा पंडाल व विद्युत लाइट का आकर्षण भक्तों में दिखा. स्थानीय कलाकारों द्वारा ही बाहुबली की झांकी बनायी गयी है. अध्यक्ष शंभु राम, सचिव सुधीर राम ने बताया कि प्रसाद वितरण व सभी कार्यक्रमों की पूरी तैयारी कर ली गयी है. दुर्गापूजा समिति नूरा : मां दुर्गा के चरणों में भक्तों द्वारा सुबह-शाम पूजा-अर्चना व आरती की जा रही है. अध्यक्ष दीना महतो, उपाध्यक्ष सुनील यादव, सचिव बॉबी कुमार, उपसचिव सुनील राणा, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार, मूर्तिकार मुरारी प्रजापति, पंडित अशोक पंडित, सदस्य सुबोध आर्य, दिनेश आर्य, शंभु कुमार, सुरेंद्र यादव, ओमप्रकाश, राजेश गोप, संतोष कुमार, कामेश्वर ठाकुर, शंभु ठाकुर पूजा आयोजन में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. ®नगवां चुरचू हवाई अड्डा पूजा समिति- भव्य पंडाल में स्थानीय कलाकार मोहन प्रजापति ने मां दुर्गा की प्रतिमा बनाया है. विनोद मेहता, दीपक कुमार, जगदीश प्रसाद मेहता, बद्री मेहता, अर्जुन प्रसाद, शहदेव मेहता, गणेश प्रसाद मेहता, विजय शंकर, अशोक यादव, कृष्णा मेहता, विनोद पंडित, राजकुमार मेहता समेत सभी लोग पूजा आयोजन में लगे हुए हैं. पूजा महासमिति हुरहुरू : महाराष्ट्र स्थित कामेश्वर नाथ महादेव टेंपल की आकृति का भव्य पंडाल हुरहुरू में बनाया गया है. 85 फीट ऊंचा, 70 फीट चौड़े पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूरे मुहल्ले में राजन राणा और उसके सहयोगियों द्वारा विद्युत सज्जा किया गया है. सप्तमी से दशमी तक होनेवाले महाभोग वितरण की पूरी तैयारी कमेटी द्वारा की गयी है. अध्यक्ष जागेश्वर राम, उपाध्यक्ष बासुदेव राम, सचिव मनोज वर्मा, कोषाध्यक्ष डब्लू यादव, महेंद्र यादव, नीरज कुमार, तिलकदेव यादव, सुरेंद्र यादव, राजन स्वर्णकार, सुनील राणा, राजेंद्र यादव, हीरा वर्मा, संजय पासवान, अशोक गोप, मन्नु यादव, राजेश गोप, आशीष राणा, मिंटू पासवान, सुभाष गुप्ता, पप्पू ठाकुर, श्याम सुंदर ठाकुर, चौधरी पासवान, प्रकाश पासवान, लोहा सिंह, विजय साव, रवि यादव आयोजन में लगे हुए हैं. विष्णुपुरी दुर्गापूजा समिति : विष्णुपुरी चौक में मां दुर्गा की पूजा, आरती व जागरण हो रहा है. अध्यक्ष वीरेंद्र नाथ सिन्हा, सचिव दिलीप वर्मा, कोषाध्यक्ष कार्तिक ने बताया कि प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जा रहा है.
BREAKING NEWS
Advertisement
लीड ़ मां दुर्गा के पट खुले, भक्तों ने किये दर्शन
लीड ़ मां दुर्गा के पट खुले, भक्तों ने किये दर्शन 18हैज1 में- हुरहुरू में बना पंडाल18हैज2 में- हवाई अड्डा पूजा समिति का पंडाल18हैज3 में- सिंदूर पूजा समिति का पंडाल18हैज4 में- बड़ा बाजार में दरिद्रनारायण भोज18हैज5 में- ग्वालटोली चौक पूजा समिति का कंबल वितरण18हैज6 में- बिहारी दुर्गा मंडप में आरती करते18हैज़7 में- मटवारी पूजा समिति […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement