20 लाख से होगा काली मंदिर का जीर्णोद्धारमंदिर प्रबंधन ने लोगों से सहयोग करने की अपील कीफोटो : अव्वल मुहल्ला स्थित काली मंदिर, 16 सीएच चतरा. काली मंदिर प्रबंधन समिति ने चतरावासियों से मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग की अपील की़ वर्ष 2014 में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिल्पकार बालाजी शंकर राव व तिलकबंधु की टीम ने मंदिर के जीर्णोद्धार का काम शुरू किया था, लेकिन पैसे के अभाव में काम बंद हो गया़ अब तक 25 लाख रुपये खर्च हो चुके हैं. समिति के अध्यक्ष विवेक सिंह व सचिव मनमीत सिन्हा ने बताया कि मंदिर को सोलर सिस्टम एलइडी लाइट से सुसज्जित किया जायेगा़ मंदिर के नीचे तल्ले में मारबल व टाइल्स लगाया जायेगा़ इस पर लगभग 20 लाख खर्च होंगे़ काली मंदिर शहर के प्राचीनतम मंदिरों में से एक है़ इसका इतिहास काफी पुराना है़ वर्ष 1919-20 में अव्वल मुहल्ला में काली मंदिर की स्थापना की गयी थी़ तब मां का मंदिर झोपडीनुमा था़ 1975 में रजिस्ट्री ऑफिस में कार्यरत हजारीबाग के लाखे निवासी स्व आनंदी मिश्र ने धर्मप्रेमियों के सहयोग से मंदिर का जीर्णोद्धर कराया था़ इसके बाद 1999-2000 में सिविल कोर्ट में कार्यरत मुंशिफ मजिस्ट्रेट रामाश्रय सिंह ने मंदिर का जीर्णोद्धार कराया. इसमें अव्वल मुहल्ला के स्व दुखन शर्मा ने भी सहयोग किया था़ यहां पूजा करनेवालों की मनोकामनाएं पूरी होती है़
BREAKING NEWS
Advertisement
20 लाख से होगा काली मंदिर का जीर्णोद्धार
20 लाख से होगा काली मंदिर का जीर्णोद्धारमंदिर प्रबंधन ने लोगों से सहयोग करने की अपील कीफोटो : अव्वल मुहल्ला स्थित काली मंदिर, 16 सीएच चतरा. काली मंदिर प्रबंधन समिति ने चतरावासियों से मंदिर के जीर्णोद्धार में सहयोग की अपील की़ वर्ष 2014 में महाराष्ट्र के प्रसिद्ध शिल्पकार बालाजी शंकर राव व तिलकबंधु की टीम […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement