13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट में घायल, एसी-एसटी थाना में मामला दर्ज

मारपीट में घायल, एसी-एसटी थाना में मामला दर्ज हजारीबाग. एसी-एसटी थाना में रविवार को अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया. यह कांड गुरहेत गांव के नकुल रजक के बयान पर दर्ज हुआ है. इसके अनुसार गांव के लखन ठाकुर का भाई फूलचंद ठाकुर, पुत्र रंजन ठाकुर तथा इसके परिवार के […]

मारपीट में घायल, एसी-एसटी थाना में मामला दर्ज हजारीबाग. एसी-एसटी थाना में रविवार को अनुसूचित जाति, जनजाति निवारण अधिनियम के तहत कांड दर्ज किया गया. यह कांड गुरहेत गांव के नकुल रजक के बयान पर दर्ज हुआ है. इसके अनुसार गांव के लखन ठाकुर का भाई फूलचंद ठाकुर, पुत्र रंजन ठाकुर तथा इसके परिवार के अन्य लोगों को आरोपी बनाया गया. क्या है मामला : चार अक्तूबर 2015 को नकुल रजक मारपीट में घायल हो गया था. इसका इलाज रिम्स में चल रहा है. नकुल के खेत में लगे धान को लखन ठाकुर के मवेशी चर रहे थे. नकुल मवेशियों को लखन ठाकुर के घर पहुंचाने गया था और खेत चरने की शिकायत की. इसी बात को लेकर लखन ठाकुर और इसके पूरे परिवार के लोगों ने नकुल पर लाठी, डंडा और टांगी से जानलेवा हमला कर दिया. ग्रामीणों के बीच-बचाव के बाद मारपीट रूकी. घायल अवस्था में नकुल को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया गया. होश आने पर नकुल पुलिस को बताया कि लखन ठाकुर और इसके परिवार के लोग जाति सूचक शब्द कह कर अपमानित किया. विरोध करने पर जानलेवा हमला कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें