10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव में 2359 पदों के लिए होगा चुनाव

पंचायत चुनाव में 2359 पदों के लिए होगा चुनाव चतरा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में जिला परिषद की 20, मुखिया की 154, पंचायत समिति सदस्य की 199 व वार्ड सदस्य की 1986 सीटों पर चुनाव होगा़ जिले के मतदाता कुल 2359 प्रतिनिधि चुनेंगे़ यह जानकारी डीपीआरओ सत्यप्रकाश ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड […]

पंचायत चुनाव में 2359 पदों के लिए होगा चुनाव चतरा़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिले में जिला परिषद की 20, मुखिया की 154, पंचायत समिति सदस्य की 199 व वार्ड सदस्य की 1986 सीटों पर चुनाव होगा़ जिले के मतदाता कुल 2359 प्रतिनिधि चुनेंगे़ यह जानकारी डीपीआरओ सत्यप्रकाश ने दी़ उन्होंने बताया कि प्रत्येक वार्ड में एक-एक मतदान केंद्र बनाया गया है. शांतिपूर्ण व निष्पक्ष मतदान के लिए तीन श्रेणियों में मतदान केंद्रों को बांटा गया है़ अतिउग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों में पड़नेवाले मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील, संवेदनशील को दूसरी श्रेणी व सामान्य मतदान केंद्रों को तीसरी श्रेणी में रखा गया है़ 1168 मतदान केंद्रों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है़ प्रतापपुर में वार्ड के 239, मुखिया के 18, पंस के 24 व जिप सदस्य के दो, कुंदा में वार्ड के 60, मुखिया के पांच, पंस के छह, जिप सदस्य के एक, लावालौंग में वार्ड के 100, मुखिया के आठ, पंस के 10, जिप सदस्य के एक, चतरा में वार्ड के 202, मुखिया के 16, पंस के 20, जिप सदस्य के दो, हंटरगंज में वार्ड के 375, मुखिया के 28, पंस के 38, जिप सदस्य के चार, कान्हाचट्टी में वार्ड के 127, मुखिया के 10, पंस के 13, जिप सदस्य के एक, इटखोरी में वार्ड के 150, मुखिया के 12, पंस के 15, जिप सदस्य के एक, मयूरहंड में वार्ड के 119, मुखिया के 10, पंस के 12, जिप सदस्य के एक, गिद्धौर में वार्ड सदस्य के 83, मुखिया के छह, पंस के आठ, जिप सदस्य के एक, पत्थलगड्डा में वार्ड के 63, मुखिया के पांच, पंस के छह, जिप सदस्य के एक, सिमरिया में वार्ड के 216, मुखिया के 17, पंस के 12, जिप सदस्य के दो, टंडवा में वार्ड सदस्य के 252, मुखिया के 19, पंस के 25 व जिप सदस्य के तीन पद के लिए मतदान होगा़ छह लाख 26 हजार 750 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे़ इस बार हंटरगंज व टंडवा में जिप सदस्य का एक-एक पद बढ़ा है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें