इचाक : थाना क्षेत्र के बोंगा गांव के विजय प्रसाद मेहता पिता स्व देवा महतो का घर आग लगने जल कर राख हो गया. घर में रखे अनाज व अन्य सामान जलकर राख हो गये. इस घटना में लगभग डेढ़ लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है.
घटना शनिवार रात करीब 10 बजे घटी. उस वक्त घर पर छोटे-छोटे दो बच्चे थे. बाकी घर के सदस्य शादी समारोह में भाग लेने दूसरे के घर गये हुए थे. अचानक घर में आग को धधकते देख पड़ोस के लोगों ने उसे बुझाने की कोशिश की. लेकिन आग बुझाने तक घर पूरी तरह जल कर राख हो गया. हालांकि बच्चे घर से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहें.