हजारीबाग. झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को तत्काल नहीं बदला गया तो आंदोलन होगा. यह निर्णय खतियानी परिवार की साप्ताहिक बैठक में ली गयी. अध्यक्षता रजी अहमद ने की. इसके अलावा कई मुद्दों पर भी विचार-विमर्श हुआ. खतियानी परिवार के महासचिव मो हकीम ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास गरीबों को, फुटपाथियों को, छोटे दुकानदारों को, झुग्गी- झोपड़ी वालों को उजाड़ कर जमीन खाली करवा रहे हैं.
इन जमीनों पर मुख्यमंत्री ने एलान किया है कि तमाम नये-पुराने जितने भी विधायक हैं या जो कभी पहले विधायक थे उन सभी को जमीन दी जायेगी. मुख्यमंत्री के इस बयान से झारखंड की तीन करोड़ जनता नाराज है. उन्होंने कहा कि झारखंड का नेतृत्वकर्ता ही जब ऐसी बयानबाजी करे तो झारखंड के विकास में क्या अपेक्षा की जा सकती है. खतियानी परिवार ने प्रधानमंत्री से मांग की है कि झारखंड के मुख्यमंत्री को अविलंब हटाया जाये. मौके पर बाबू भाई विद्रोही, मो हकीम, रामवतार भगत, मो मुस्ताक, मो इम्तियाज, सुबोध भगत, हंजला हासमी, मुख्तार अंसारी, प्रबील प्रसाद मेहता, मो सुल्तान, रामेश्वर राम कुशवाहा, जाफर अली, देवनारायण महतो, कमलेश मेहता, जाफर अली, महेश तिग्गा, महेश विश्वकर्मा, सुरेश महतो आदि मौजूद थे.